यूपी टी20 लीग (UP League) में तीसरे दिन के खेल में नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) ने दूसरे मैच में गोरखपुर लायंस को 43 रनों से हरा दिया। तो वहीं दिन के एक अन्य हाई स्कोरिंग मैच में कानपुर सुपर स्टार ने मेरठ मेवरिक्स को 7 विकेट से मात दी।
नोएडा की टीम अपने दोनों मैच जीतकर इस समय अंकतालिका में टॉप पर है। जबकि कानपुर की इस लीग में ये पहली जीत है, उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Asia Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, 5 विकेट से जीते लंकन शेर
हाई स्कोरिंग गेम में मेरठ ने बड़ा स्कोर बनाया
First 200+ total of the league 💥#MMvKS #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/vTrfjROnxm
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 1, 2023
इस मैच के दौरान जहां दोनों टीमों ने मिलकर 400 से भी ज्यादा रन बनाए, तो वहीं लीग की पहली 2 सेंचुरी भी इसी मैच में स्वास्तिक चितारा और समीर रिजवी के बल्ले से आईं। ये इस लीग में कानपुर की पहली जीत है, जबकि दूसरी ओर मेरठ को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। मेरठ के बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार मिली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) की टीम ने 3 विकेट पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्वास्तिक चितारा ने लीग की पहली सेंचुरी जड़ी। शोएब सिद्दीकी और रिंकू सिंह ने उनका अच्छा साथ निभाया। कानपुर के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा।
ये भी पढ़ें: UP T20 League में दिखा बड़ा अजूबा, दूसरे दिन दोनों रोमांचक मैच रहे टाई
समीर के शतक से जीता कानपुर
जवाब में कानपुर सुपर स्टार ने धीमी शुरुआत के बाद जब एक बार स्पीड पकड़ी तो रुके नहीं। खासकर समीर रिजवी के सामने मेरठ के गेंदबाज बेबस नजर आए। मैन ऑफ द मैच समीर रिजवी ने 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
नोएडा सुपर किंग्स ने अच्छा स्कोर खड़ा किया
Aditya - the saviour for Noida Super Kings 👏#GLvNSK #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/7SAY2Alffv
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 1, 2023
दूसरे मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर को आसानी से हरा दिया। ये मैच उसने 43 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में एक बार फिर नोएडा सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा ने 5 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसने 44 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर मैन ऑफ द मैच आदित्य शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। आदित्य ने 43 गेंदों में 70 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने पहले समर्थ सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
फिर प्रशांत वीर के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़ते हुए नोएडा का स्कोर अच्छी स्थिति में पहुंचाया। समर्थ सिंह ने 45 और प्रशांत वीर ने 40 रन का योगदान दिया। गोरखपुर लायंस की ओर से डीपी सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
खराब बल्लेबाजी से गोरखपुर हारी
An unfiltered display of a 𝘽𝙤𝙬𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙈𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧𝙘𝙡𝙖𝙨𝙨 💪#GLvNSK #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/LYrH0xXZdk
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 1, 2023
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की शुरुआत बेहद शांत और सुस्त रही। एक समय उसका स्कोर 5 विकेट पर 36 रन था। फिर छठे विकेट की साझेदारी में यशवर्धन सिंह और शिवम शर्मा ने 78 रन की बढ़िया साझेदारी की। यशवर्धन सिंह ने 43 और शिवम शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन हार नहीं टाल सके। नोएडा के लिए नीतीश राणा और नमन तिवारी ने 2-2 विकेट लिए।