भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल कर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को टीम इंडिया (Team India) के हाथों 200 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया (Team India) ने पहले खेलते हुए 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम शुरू से ही जीत की राह से भटक गई और केवल 151 रनों पर ही उसकी पूरी पारी सिमट गई। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। जबकि ईशान किशन मैन ऑफ द सीरीज बने।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
वेस्टइंडीज टीम की खराब बल्लेबाजी
𝗪𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀 𝗔𝗿𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀! ☺️
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
Congratulations #TeamIndia on winning the ODI series 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/NHRD8k5AGe
त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में बड़े लक्ष्य के दबाव में वेस्टइंडीज की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाई, ये सिलसिला पूरी परी में जारी रहा। एक समय उसका स्कोर 88 रन पर 8 विकेट था, उस समय वो बहुत बड़ी हार की ओर जाता नजर आ रहा था, लेकिन फिर गुड़केश मोती और अल्जारी जोसेफ ने संघर्ष कर हार के अंतर को कुछ कम किया।
इसके बावजूद भी विंडीज टीम 200 रनों से ये मैच हार गई। वेस्टइंडीज के लिए गुड़केश मोती ने सबसे ज्यादा अविजित 39 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। पूरी कैरेबियाई टीम 151 रनों पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान
भारत की दमदार शुरुआत
📍 Trinidad 🇹🇹
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
'The Prince' Brian Charles Lara in conversation with Shubman Gill & Ishan Kishan 🙌
Coming 🔜 on https://t.co/Z3MPyeKtDz
Stay Tuned! ⌛️#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/eCsSRI1WeI
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसको उम्मीद थी कि एक बार फिर वो टीम इंडिया को सस्ते में समेटने में कामयाब हो जाएगा। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की अपनी पिछली गलती से सबक सीख लिया था। इस मैच में उसने पूरी सावधानी बरती। भारत के दोनों ओपनर्स ईशान और गिल ने टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत प्रदान की।
दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ईशान किशन (Ishan Kishan) के आउट होने से इस साझेदारी का अंत हुआ। जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वो 77 रन बनाने के बाद पेवेलियन लौटे। फिर ऋतुराज गायकवाड़ भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
ये भी पढ़ें: MLC: Pooran के तूफान से उड़ी Seattle Orcas, MI ने जीता पहला लीग खिताब
भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
Shubman Gill top-scored in the #WIvIND ODI series decider and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the third & final ODI to clinch the series 👏 👏 pic.twitter.com/jKk4WoanYT
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन ने गिल का पूरा साथ दिया। ये साझेदारी खतरनाक रूप ले रही थी, तभी पहले संजू और फिर गिल आउट हो गए। दोनों ने ही अपने अर्धशतक पूरे किए। सैमसन ने आउट होने से पहले 51 रन का योगदान दिया। वहीं टॉप स्कोरर शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने शतक से चूक गए और 85 रनों के योगदान देने के बाद पेवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें: The Ashes: आखिरी टेस्ट England ने जीता, कंगारुओं को हरा सीरीज बराबर की
इसके बाद कप्तान हार्दिक पांडया ने सूर्यकुमार यादव और जड़ेजा के साथ उपयोगी साझेदारी कीं। हार्दिक ने भी इस मैच में आतिशी अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 350 के पार पहुँचाया। अंत में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति पर 5 विकेट पर 351 रनों के स्कोर खड़ा किया। पांडया 70 और जड़ेजा 8 रन पर नाबाद रहे।