आईपीएल (IPL) में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज का बोलबाला देखने को मिल रहा है जो हर मैच में अपनी टीम के लिए तहलका मचाते नजर आ रहे हैं, पर इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो कभी आईपीएल (IPL) का सबसे सफल गेंदबाज हुआ करता था और इसके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खाते थे, लेकिन इस सीजन उनके खराब प्रदर्शन और गेंदबाजी इकोनाँमी से ऐसा लग रहा है कि वह किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के मूड में ही नहीं है।
IPL: 5 मैच में केवल 2 विकेट लेकर फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं युजवेंद्र चहल है जिन्हें इस सीजन पंजाब किंग्स ने 18 करोड रुपए की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा जो आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे थे लेकिन अभी तक वह अपनी गेंदबाजी से टीम को खुश नहीं कर पाए हैं। भले ही चहल अभी तक 200 विकेट ले चुके हैं लेकिन इस सीजन उनके प्रदर्शन में धार नजर नहीं आ रही है, जिसे लेकर आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पीयूष चावला का मानना है कि अब युजवेंद्र चहल डिफेंसिव बॉलिंग कर रहे हैं।
जिस खिलाड़ी को हम पिछले 2 साल में देख रहे थे, वह इस सीजन कहीं नजर नहीं आए। वह बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं। वह केवल गेंद को बल्लेबाज से दूर फेंक रहा है और सुरक्षित तरीका अपना रहा है। हम इस तरह के युजवेंद्र चहल को पहले कभी नहीं देख चुके हैं।
आईपीएल के सबसे सफल बॉलर का हुआ बुरा हाल
युजवेंद्र चहल वही गेंदबाज है जो आईपीएल (IPL) में कभी भी 9.41 के ऊपर की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते नजर नहीं आए लेकिन इस सीजन वह जमकर रन लुटा रहे हैं। स्पिन मोर्चे पर उन्हें बिल्कुल भी कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है। हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ इस खिलाड़ी ने चार ओवर के स्पैल में 56 रन लुटा दिए और केवल एक सफलता मिली।
कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट का मानना है कि वह अपनी मानसिकता में बहुत रक्षात्मक है और दबाव उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है कि वह इस वक्त फॉर्म में नहीं है। फिलहाल उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है जिस कारण गूगली फेंकने में उनका खुद पर भरोसा कम हो गया है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।