Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 22nd Match: 8 अप्रैल का दिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए कुछ अलग और धमाकेदार रहा। इस दिन आईपीएल के दो मैच खेले गए। पहला दोपहर का मैच नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इसके बाद शाम का मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इन दो मैचों के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप अभी भी विदेशी खिलाड़ियों के कब्जे में है।
कौन है ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे?
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 72 के औसत से 288 रन बनाए। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इसके बाद 265 रनों के साथ मिचेल मार्श दूसरे नंबर पर हैं। 199 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर, 191 रनों के साथ साई सुदर्शन चौथे नंबर पर और 184 रनों के साथ अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर पर हैं।
कौन है पर्पल कैप की रेस में आगे?
पर्पल कैप की दौड़ में तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर नूर अहमद हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 8.33 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। इसके बाद 10 विकेट लेकर खलील अहमद दूसरे नंबर पर हैं। 10 विकेट लेकर हार्दिक पंड्या तीसरे नंबर पर, 9 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज चौथे नंबर पर और 9 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क पांचवें नंबर पर हैं।
IPL 2025 का अगला मैच
आईपीएल 2025 का अगला मैच 23वां मैच है। यह मैच 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। गुजरात और राजस्थान दोनों ने ही अपना पिछला मैच जीता है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।