Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 30th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला गया। यह मैच 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के बाद भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में विदेशी खिलाड़ी आगे नजर आ रहे हैं। ऐसे में जानते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप की मौजूदा स्थिति क्या है।

कौन है ऑरेंज कैप की रेस में आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 30वें मैच के बाद भी ऑरेंज कैप की रेस में कोई भी बल्लेबाज निकोलस पूरन से आगे नहीं निकल पाया है। निकोलस पूरन 357 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद साई सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मिशेल मार्श 295 रनों के साथ तीसरे और श्रेयस अय्यर 250 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

कौन है पर्पल कैप की दौड़ में आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मैच के बाद पर्पल कैप की शीर्ष स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस सूची में नूर अहमद 12 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। वहीं, खलील अहमद 11 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद शार्दुल ठाकुर 11 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर और कुलदीप यादव 10 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं।

IPL 2025 का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 31वां मैच 15 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। जो चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पंजाब अपना पिछला मैच हारकर मैदान में उतरेगी। वहीं कोलकाता अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में उतरेगी।

Read More Here:

4 शतक 39 अर्द्धशतक 4868 रन बनाने के बावजूद आज तक ट्रॉफी नही जीत सका ये बदनसीब खिलाड़ी, 5 टीमों के लिए खेल चुका है आईपीएल

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।