Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 14th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का चौदहवां मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलुरु के फैंस और खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा। क्योंकि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पहला होम टाउन मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला। लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) अपने दमदार खेल से इस मैच को जीतने में कामयाब रही।
ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट में कौन आगे है।
ऑरेंज कैप में कौन है टॉप पर?
आईपीएल 2025 के 14वें मैच के बाद भी ऑरेंज कैप की टॉप पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ। निकोलस पूरन अभी भी टॉप पर हैं। पूरन ने 3 मैचों में 63 के औसत से 189 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन सिर्फ 4 रन से नंबर वन पर आने से चूक गए। उन्होंने 3 मैचों में 62 के औसत से 186 रन बनाए हैं।
पर्पल कैप की दौड़ में कौन है आगे?
पर्पल कैप की रेस में जो गेंदबाज सबसे ऊपर है, उसे आईपीएल 2025 के 14वें मैच तक किसी दूसरे गेंदबाज ने रिप्लेस नहीं किया है। नूर अहमद (Noor Ahmad) अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 3 मैचों में 6.83 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं। उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
IPL 2025 का 15वां मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। आपको बता दें कि दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक तीन मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।