Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan Angry: आईपीएल 2025 के 45वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 54 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच को देखने के लिए मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) बेटे अंगद के साथ स्टेडियम में पहुंची थीं। अब इस मैच के बाद संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाकर लोगों की क्लास लगा दी। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

बुमराह ने किया कमाल का प्रदर्शन

बता दें कि मुकाबले में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 22 रन खर्चे थे। बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के कारण कैमरा बार-बार उनकी वाइफ संजना की तरफ जा रहा था। संजना बेटे अंगद को लेकर बैठी हुई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर अंगद के वीडियो तेजी से वायरल होने से शुरू हो गए। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं, जिसके बाद बुमराह की वाइफ को गुस्सा आ गया।

Sanjana Ganesan गुस्से से हुईं लाल

संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम के पर स्टोरी शेयर की, जिसके जरिए उन्होंने कहा कि हमारा बेटा आपके मनोरंजन का टॉपिक नहीं है। संजना ने आगे लिखा, "जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए पूरी कोशिश करती हूं क्योंकि इंटरनेट घिनौना जगह है और मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने का उलझाव को पूरी तरह से समझती हूं, लेकिन समझने की कोशिश करिए कि मैं और अंगद वहां जसप्रीत सपोर्ट करने के लिए आए थे और कुछ नहीं।"

राष्ट्रीय समाचार बनाने का कोई शौक नहीं (Sanjana Ganesan)

उन्होंने आगे लिखा, "हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट पर वायरल हो या राष्ट्रीय समाचार बने, जिसमें गैर जरूरी रूप से राय रखने वाले कीबोर्ड योद्धा 3 सेकंड के फुटेज से यह तय कर रहे हों कि अंगद कौन है। वह डेढ़ साल का बच्चा है। एक बच्च के लिए ट्रॉमा या डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बात को दिखाता है कि कौन आरोप लगा रहा है और यह वाकई में दुखद है।"

Read more:

IPL 2025: एलिमिनेटर और क्वालिफायर मुकाबले में बारिश हुई तो इस तरह निकलेगा नतीजा, ये टीम होगी विजेता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।