ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 4 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू मैदानों पर पाकिस्तान का सामना करेगी। पहला मुकाबला 4 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा, इसके बाद 8 नवंबर को एडिलेड और 10 नवंबर को पर्थ में सीरीज के बाकी दो मैच होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ी ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श को आराम दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों से छुट्टी का अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। जानकारी के अनुसार, हेड और मार्श नवंबर में पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने पितृत्व अवकाश (पैटरनिटी लीव) ली है।
PAK vs AUS: क्यों नहीं मिला मार्श और हेड को मौक़ा
हेड और मार्श की गैरमौजूदगी में जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट के लिए यह बड़ा मौका होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के पास पारी की शुरुआत करने का अवसर रहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा, जिसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।
हालांकि, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में ग्रीन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिससे उनकी गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जैक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, और एडम जम्पा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।