पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है जहाँ दोनों ही टीमों के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 2 मुकाबलों के बाद ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मुकाबले में हराकर इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया हैं।
इस मुकाबलें में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया था। इस मुकाबलें में जीत हासिल कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है और उन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है।
2854 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता वनडे मुकाबला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2854 दिनों के बाद जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब 8 सालों के बाद ये जीत अर्जित की है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतिम वनडे मुकाबला 15 जनवरी 2017 में ही जीता था। उस मुकाबले में भी पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से हराया था। पाकिस्तान के लिए ये ऑस्ट्रेलिया में चेज़ करते हुए सबसे बड़ी जीत है क्योंकि उन्होंने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। शेष गेंदों के मामले में भी ये पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को ईद सीरीज के दूसरे मुकाबलें में 141 गेंद शेष रहते हुए मात दी है।
Pakistan का शानदार प्रदर्शन
इस दूसरे वनडे मुकाबलें में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरीश राउफ के 5 विकेट हॉल के कारण ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मात्र 163 रन बनाकार ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य का काफी आसानी से पीछा कर लिया और एक ही विकेट गवा कर इस मुकाबलें को अपने नाम कर लिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम अयूब ने 82 रनों की पारी खेली वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने 64 रन बनाए थे।