पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज (21 अगस्त) से दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने शुरुआत में ही 3 विकेट जल्दी निकाल लिए थे लेकिन इस बढ़त को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे। बांग्लादेश के दो ही गेंदबाजों को सफलता मिल पाई। तेज गेंदबाज शौरीफुल इस्लाम और हसन महमूद ने अपनी टीम को 2-2 विकेट दिलाया।
इसमें सैम अयूब (56 रन) और सऊद शकील (57* रन) ने लड़खड़ाई पारी को संभाल कर खेलते हुए विकट परिस्तिथि से बाहर निकाला। बता दें, इस पारी की बदौलत सऊद शकील ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। शकील ने 20 पारियों में टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा छुआ है।
पाकिस्तान ने गंवाए 16 रन पर 3 विकेट
आपको बता दें कि बारिश की वजह से पहले दिन का खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले को हसन महमूद और शौरीफुल इस्लाम ने सही साबित कर दिया और 16 रन के स्कोर तक अबदुल्ला शफीक (2 रन), कप्तान शान मसूद (6 रन) और बाबर आजम (0 रन) को पवेलियन भेज दिया। अब्दुल्ला शफीक हसन महमूद की गेंद पर जाकिर हसन के हाथों लपके गए। वहीं शौरीफुल इस्लाम ने शान मसूद और बाबर आजम को विकेट के पीछे लिट्टन दास के हाथों कैच कराया।
READ MORE HERE:
अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे Jay Shah ! सामने आई ये बड़ी अपडेट
आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पर क्यों भड़के Sunil Gavaskar ? युवा खिलाड़ियों का किया जमकर समर्थन
Vinesh Phogat को क्यों मिले 16 करोड़ रुपए, सामने आया सच? बड़ा खुलासा!
"उन्होने मुझे पुरे सीजन..." Yash Dayal ने विराट कोहली को लेकर कह दी ये बड़ी बात, पूरी खबर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।