पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज (21 अगस्त) से दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने शुरुआत में ही 3 विकेट जल्दी निकाल लिए थे लेकिन इस बढ़त को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे। बांग्लादेश के दो ही गेंदबाजों को सफलता मिल पाई। तेज गेंदबाज शौरीफुल इस्लाम और हसन महमूद ने अपनी टीम को 2-2 विकेट दिलाया।
इसमें सैम अयूब (56 रन) और सऊद शकील (57* रन) ने लड़खड़ाई पारी को संभाल कर खेलते हुए विकट परिस्तिथि से बाहर निकाला। बता दें, इस पारी की बदौलत सऊद शकील ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। शकील ने 20 पारियों में टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा छुआ है।
पाकिस्तान ने गंवाए 16 रन पर 3 विकेट
आपको बता दें कि बारिश की वजह से पहले दिन का खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले को हसन महमूद और शौरीफुल इस्लाम ने सही साबित कर दिया और 16 रन के स्कोर तक अबदुल्ला शफीक (2 रन), कप्तान शान मसूद (6 रन) और बाबर आजम (0 रन) को पवेलियन भेज दिया। अब्दुल्ला शफीक हसन महमूद की गेंद पर जाकिर हसन के हाथों लपके गए। वहीं शौरीफुल इस्लाम ने शान मसूद और बाबर आजम को विकेट के पीछे लिट्टन दास के हाथों कैच कराया।