PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे दिन के खेल में पाकिस्तान की पहली पारी 274 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिसमें कप्तान शान मसूद भी शामिल थे। इसके बाद, जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो पाकिस्तान की फील्डिंग में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हंसी आ जाएगी। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी मिलकर भी एक साधारण कैच नहीं पकड़ सके। उनकी कोशिशों को देखकर ऐसा लगा जैसे वे गेंद नहीं, बल्कि मुर्गी पकड़ रहे हो।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को उसकी पारी की पहली ही गेंद पर झटका दे सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह यह थी कि सऊद शकील, सैम अयूब और बाबर आजम तीनों मिलकर वह कैच नहीं ले सके, जिसे मीर हामजा ने उनके लिए तैयार किया था।
मीर हमजा ने बनया था बड़ा मौक़ा
दूसरे टेस्ट के लिए मीर हामजा को शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। मीर हामजा ने इस मौके की अहमियत को समझते हुए मैच की अपनी पहली ही गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज से गलती कराई और उसे भुनाने की पूरी कोशिश की। लेकिन, उनके तीन साथियों में से कोई भी उनका साथ नहीं दे सका, जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी।
ऐसा बना पाकिस्तान की फील्डिंग का मज़ाक
दूसरे दिन के खेल में मीर हामजा की पहली ही गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज शादमन इस्लाम के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े सऊद शकील की ओर गई। जब शकील के हाथों से गेंद फिसली, तो ऐसा लगा कि सैम अयूब उसे पकड़ लेंगे। लेकिन, तब बाबर आजम भी कैच लेने के प्रयास में कूद पड़े। अंततः तीनों में से कोई भी कैच नहीं पकड़ पाया, जबकि यह कोई मुश्किल कैच भी नहीं था। शायद यही वजह है कि पाकिस्तान की फील्डिंग को लेकर दुनियाभर में अक्सर चुटकुले बनते रहते हैं।
READ MORE HERE:
सचिन तेंदुलकर का महा-रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार हैं Joe Root ? खुद दिया ये बड़ा बयान
Joe Root ने शतकों के मामले में सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, रूट से कोसों दूर हैं विराट कोहली!
Durand Cup Final Highlights: नॉर्थईस्ट ने जीता अपना पहला खिताब, फाइनल में मोहन बागान को चटाई धूल
'अफ्रीका ने फिर से चोक...' Jhonty Rhodes ने बताई साउथ अफ्रीका की फाइनल में हार की वजह