Shan Masood STATEMENT Pakistan Lost: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में अपनी शानदार जीत जारी रखते हुए लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी एशियाई टीम को उसके ही घर में क्लीन स्वीप किया है, जिससे उसे ऐसी हार मिली है। जिसे पाकिस्तान और पूरा क्रिकेट जगत आने वाले कई सालों तक याद रखेगा। वहीं पाकिस्तान अपनी इस हार पर जरूर शोक मनाएगा। सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने कई साथी खिलाड़ियों पर भी आरोप लगाया।
Shan Masood STATEMENT Pakistan Lost
आपको बताते चलें कि मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने कहा, “बेहद निराश हूं, हम घरेलू सीजन के लिए उत्साहित थे। कहानी ऑस्ट्रेलिया जैसी ही रही है, हमने अपने सबक नहीं सीखे हैं। हमें पता चला कि हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। इस पर हमें काम करने की जरूरत है। मेरे कार्यकाल में ऐसा 4 बार हुआ है कि जब हम हावी थे, तो हमने टीम को मुकाबले में पीछे छोड़ दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस के मामले में कुछ और चाहिए। हमने पहले टेस्ट में 4 तेज गेंदबाजों को खिलाया और इसका कारण यह था कि हमें लगा कि तीन लोगों के लिए कार्यभार बहुत अधिक होगा। और यह इस खेल में साबित हुआ जब हमने प्रत्येक पारी में एक तेज गेंदबाज खो दिया। पहली पारी में 274 रन एक अच्छा स्कोर था, मैं और सैम लिटन की तरह अधिक रन बना सकते थे। लेकिन हमें उन्हें 26/6 पर रखने से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।”
गौरतलब है कि शान मसूद (Shan Masood) ने आगे कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है और जल्दी से जल्दी काम करना चाहिए। यह सब कयामत और निराशा नहीं है, हमेशा सीखने को मिलता है। हमने शाहीन और नसीम को वापस टीम में शामिल कर लिया है, शाहीन ने एक साल तक सभी प्रारूपों में लगातार खेला है और हम उसे लगातार मुश्किल में नहीं डाल सकते। लेकिन हमें और अधिक फिट, साफ-सुथरा होने और बेहतर तैयारी करने की जरूरत है। यह एक लंबा टेस्ट और घरेलू सीजन होने वाला है।”
READ MORE HERE :
बाबर आजम ने फिर कर दिया 'Ghante ka King' वाला कारनामा, फ्लॉप शॉ जारी रखने पर फैंस ने रगड़ दिया!
Mohammed Shami Birthday: भारत के 'लाला' को सलाम! घरेलू दिक्कतों के बाद भी देश के कर दिया ये कारनामा
India at Paris: भारत ने एक ही दिन में 8 पदक जीतकर रच दिया इतिहास, पदक तालिका में लगाई लंबी छलांग!
Sumit Antil ने रचा इतिहास, भाला फेंक में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल