PAK vs ENG 1st Day 2nd Test Match Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर दिया था और युवा प्लेयर्स को मौका दिया था। बता दें कि पहले मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त होने तक पाकिस्तानी टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है और उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं।
PAK vs ENG 1st Day 2nd Test Match Highlights
पहले मैच में हार के बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला शुरुआत में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 15 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के रूप में गंवाया। शफीक ने इस मैच में 28 गेंदों पर 7 रन बनाए और इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने उन्हें 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर चलता कर दिया।
इसके बाद नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आए पिछले मैच के शतकवीर और कप्तान शान मसूद। हालांकि, इस इनिंग में वे अपना कमाल नहीं दिखा सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए। लीच ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मसूद को ऑउट कर पाकिस्तान को 19 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका दे दिया। हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अपना डेब्यू कर रहे कामरान गुलाम ने मोर्चा संभाला।
19 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद दोनों युवा खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए संकटमोचक बनकर आए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 278 गेंदों पर 149 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। सैम अयूब 160 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 77 रन बनाकर मैथ्यू पॉट का शिकार बने। इसके बाद पाकिस्तान के उपकप्तान सऊद शकील 14 गेंदों पर मात्र 4 रन ही बना सके।
शकील के ऑउट होने के बाद कामरान गुलाम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, दिन के समाप्त होने तक गुलाम ऑउट हो गए। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए डेब्यू पर शतकीय पारी खेली और 224 गेंदों पर 118 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। गुलाम 118 रन बनाकर आउट हो गए और पाकिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान 37, जबकि आघा सलमान 5 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव