PAK vs ENG: तीसरे दिन जो रूट का कमाल, पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंचा इंग्लैंड, तीसरे दिन की हाईलाइट

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। इंग्लैंड पाकिस्तान के स्कोर की लगभग बराबरी कर चुका है।

author-image
By Priyanshu Kumar
PAK vs ENG 3rd Day

PAK vs ENG 3rd Day

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान में टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबलें में बल्लेबाज़ों का दबदबा साफ देखा जा सकता है और पिच में बल्लेबाज़ों के लिए काफी मदद है। ये पिच काफी फ्लैट ये और बल्लेबाज़ आसानी से इस पिच पर रन बनाते हुए नजर आ रहे है। 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन भी कुछ इस तरीके का ही खेल देखने को मिला है जहां इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए पाकिस्तान के पहले पारी के स्कोर केव लगभग बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से भी कुछ बल्लेबाज़ों ने शतक जाकर इतिहास रचा हैं। 

PAK vs ENG: कैसा रहा तीसरे दिन का खेल 

दूसरे दिन की समाप्ति पर जो रुट और जैक क्रॉली सेट खेल रहे थे। क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को शरूआत में विकेट गवाना पड़ा था लेकिन उसके बाद जो रुट और बेन डकेट के बीच में शनदार साझेदारी हुई थीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे।


बेन डकेट ने इस मुक़ाबले की पहली पारी में अपनी फॉर्म को जारी रखा है और उन्होंने 84 रन बनाए थे। उनके आउट होने के बाद हैरी ब्रूक क्रीज़ पर आए थे और उंन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं। जो रुट और हैरी ब्रूक तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक नाबाद रहे हैं। 

हैरी ब्रूक ने अभी तक मात्र 172 गेंदों में 141 रन बनाए है जिसमे उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया हैं। जो रुट वहीं अभी 176 पर बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने आज अपना टेस्ट क्रिकेट कैरियर का 35वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अभी तक 243 रनो की साझेदारी हो चुकी हैं। 

PAK vs ENG: पहले 2 दिन क्या हुआ था

इस मुकाबलें के बारे में विस्तार से बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 556 रनो का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। उनके तरफ से कप्तान शान मसूद ने कप्तानी पारी खेली थी जहां उन्होंने इस मैच में 151 रन बनाए थे। 

उनके अलावा पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक,  सऊद शकील और आघा सलमान ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। शफीक और सलमान ने इस मुकाबलें में शतक जड़ा है वहीं सऊद शकील ने 82 रनो की काफी अहम पारी खेली थी। पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

PAK vs ENG: क्या ड्रॉ होगा मुकाबला

तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और अभी तक दोनों ही टीमो की पहली पारी समाप्त नहीं हुई हैं। इसी कारण ये मुकाबला ड्रॉ की ओड़ जाता हुआ नजर आ रहा है। वही इंग्लैंड की रणनीति ये नज़र आ रही है कि वे पहली पारी में काफी बड़ी लीड लेले और उसी लीड के अंदर पाकिस्तान को ऑल आउट करते हुए इस मुकाबलें को अपने नाम कर ले।

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

#Joe Root #TEST #pak vs eng #pak vs eng live #pak vs eng series 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe