PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने फ्लॉप हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज, देखें पहले दिन की पूरी हाइलाइट्स

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 267 रनों पर आलआउट हो गई। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
PAK vs ENG 3rd Test 2024

PAK vs ENG

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

PAK vs ENG 3rd test, 1st day match highlights: रावलपिंडी में खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान ने स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच बनाई थी और जिसकी वजह से इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 267 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इसके बाद खेल के पहले दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं और इसी के साथ मेजबान टीम की पकड़ इस मुकाबले में मजबूत दिखाई दे रही है। हालाँकि, उन्हें एक साझेदारी की जरुरत है।

PAK vs ENG 3rd Test, 1st Day Match Highlights 

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर डाली। ऐसे में स्टार स्पिनर नोमान अली ने जैक क्रॉली को ऑउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और इसी के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक ऑउट होते चले गए। पहले दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड ने 118 रनों पर गंवा दिए थे 6 विकेट 

इंग्लिश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया और 84 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। हालांकि, इस बीच इंग्लैंड की टीम लगातार विकेट खोती रही और उन्होंने एक समय पर 118 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे। साजिद खान की फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाज नाचते हुए दिखाई दे रहे थे और उनके खिलाफ रन भी नहीं बना पा रहे थे। 

जैमी स्मिथ और गस एटकिंसन ने की शतकीय साझेदारी 

118 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों ने 165 गेंदों पर 107 रनों की साझेदारी कर डाली और इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। स्मिथ ने 119 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। तो वहीं एटकिंसन ने भी 39 रन बनाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि, गस एटकिंसन को नोमान अली ने बाहर का रास्ता दिखाया और इसी के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक ऑउट हो गए। इंग्लिश टीम 68.2 ओवरों में 267 रनों पर ऑलऑउट हो गई।

पहले दिन पाकिस्तान ने गंवाए 3 विकेट 

268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने अब्दुल्ला शफीक ने ऑउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सैम अयूब को जैक लीच ने 19 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। तो वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले कामरान गुलाम मात्र 3 रन बनाकर एटकिंसन का शिकार बने। दिन की समाप्ति तक पाकिस्तानी टीम ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं।

 

 

READ MORE HERE:

WTC Points Table: बांग्लादेश को हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC की अंकतालिका में लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, भारत ने किए 3 बड़े बदलाव

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से KL Rahul को क्योंकि किया गया बाहर? गंभीर ने पहले कही थी मौका देने की बात

IND vs NZ 2nd Test फैंस के दिलों में बस्ते है Rohit Sharma, पुणे से सामने आया शानदार वीडियो

#Pakistan vs England #pak vs eng #pak vs eng series 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe