PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने तीसरे मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
PAK vs ENG

PAK vs ENG

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

PAK vs ENG 3rd Test Match Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। इस श्रृंखला का अंतिम मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया और इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद मेजबान पाकिस्तान ने स्पिन ट्रैक बनाया और इसी के साथ उन्होंने दोनों मुकाबले जीते और इसी के साथ श्रृंखला को भी अपने नाम कर लिया है।

PAK vs ENG 3rd Test Match Highlights 

अगर तीसरे मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लिश टीम ने 267 रन बनाए थे और मेहमान टीम के लिए बेन डकेट ने 52 रन बनाए थे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने भी 89 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के लिए इस पारी में साजिद खान ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं नोमान अली के नाम पर भी 3 विकेट थे।

पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने खेली शतकीय पारी 

पाकिस्तानी टीम जब इंग्लैंड के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तानी टीम ने 46 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया था। इसके बाद एक समय पर मेहमान टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन हो गया था। हालांकि, सऊद शकील ने इस मुकाबले में 134 रनों की पारी खेली। तो वहीं नोमान अली ने 45 जबकि साजिद खान ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली। इसी के साथ पाकिस्तान ने 344 रन बना लिए थे और पहली पारी में ही 77 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

दूसरी पारी में 112 रनों पर ऑलऑउट हुई इंग्लैंड की टीम 

दरअसल, इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 112 रनों पर ऑलऑउट हो गई है और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान को 36 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड के लिए इस पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर जो रूट रहे, जिन्होंने 33 रन बनाए। पाकिस्तान के स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज धराशाई हो गए। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6 विकेट चटकाए और साजिद खान के नाम पर भी 4 विकेट रहा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इसे एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ मेन इन ग्रीन ने सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया।

 

READ MORE HERE:

चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!

IND vs NZ 2nd Test: अपने घर पर टेस्ट सीरीज में भारत पर मंडराया हार का खतरा, देखें दूसरे दिन की हाइलाइट्स

IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, पहली पारी में 156 रन पर सिमटा भारत

#Pakistan vs England #Pakistan Cricket Team #pak vs eng #pak vs eng series 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe