इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर Babar Azam ने दी प्रतिक्रिया, जानें पूर्व कप्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 152 रनों से जीत दर्ज की और अब टीम की इस जीत पर Babar Azam ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Babar Azam PAK vs ENG 2024

Babar Azam

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Babar Azam reaction on Pakistan victory agaisnt England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्हें अपने घर पर लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में जीत मिली है और अब मेन इन ग्रीन की इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि बाबर टेस्ट क्रिकेट की पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से ड्राप कर दिया गया था और वे इसमें खेलते हुए नजर नहीं आये थे. इसके बाद अब टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया है और इस पर अब आजम ने शान मसूद की कप्तानी वाली टीम को बधाई दी है.

Babar Azam ने पाकिस्तान को दी जीत की बधाई 

पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया और इसी के साथ उन्होंने अपने घर पर साल 2022 के बाद कोई टेस्ट मैच जीता है. ऐसे में टीम के लिए यह जीत ख़ास है क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ दूसरे मैच में खेलने का फैसला किया था. मसूद एंड कंपनी की इस जीत के बाद अब बाबर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आजम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि, टीम का शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन।  इस बेहतरीन जीत और भावना पर हमें गर्व है. बता दें कि पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच से अपने तीन बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था, जिसमें बाबर आजम के साथ-साथ शहीन अफरीदी और नसीम शाह का नाम भी शामिल है.

पाकिस्तान के स्पिनर्स ने हासिल किए 20 विकेट 

दरअसल, पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने उसी पिच पर खेलने का फैसला किया और इस मुकाबले में कप्तान शान मसूद ने सिर्फ एक तेज गेंदबाज खिलाया। ऐसे में उनके स्पिनर्स ने यह फैसला सही साबित किया और इस मैच के 20 विकेट स्पिनर ने ही हासिल किये। पहली पारी में साजिद खान ने 7, जबकि नोमान अली ने 3 विकेट अपने नाम किये। इसके बाद दूसरी इनिंग में नोमान के नाम 8 विकेट दर्ज हुए. तो वहीं साजिद ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।

READ MORE HERE :

'चिन्नास्वामी का शेर, शून्य पर हुआ ढेर' VIRAT KOHLI के जीरो पर आउट होने के बाद भड़के फैंस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेस्ट क्रिकेट में कप्तान Rohit Sharma का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 2 रन बनाकर हुए आउट

IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

Latest Stories