PAK vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मौजूदा समय में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लिश टीम ने पारी और 47 रनों की जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक तरफ जहां पाकिस्तान ने कई बड़े बदलाव किए हैं, तो इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं।
इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम ग्यारह का ऐलान कर दिया है और इसमें उन्होंने दो बदलाव किए हैं। यही नहीं अब कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम दूसरा मैच भी आसानी से अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी और स्टोक्स इसकी पूरी कोशिश करेंगे।
PAK vs ENG 2nd Test: चोट के बाद बेन स्टोक्स की हुई वापसी
दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स खिंचाव की वजह से श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी वे खेलते हुए नजर नहीं आए थे। स्टोक्स की अनुपस्थिति में स्टार बल्लेबाज ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब स्टोक्स की वापसी हो चुकी है और वे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।
इंग्लैंड ने अपनी इस टीम में कुल 2 बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को आराम दिया गया है। इन दोनों के स्थान पर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। स्टोक्स की वापसी से अब इंग्लैंड की टीम और भी मजबूत हो गई है और उसे दूसरे टेस्ट मैच में हराना पाकिस्तान के लिए मुश्किल होने वाला है।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान) जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रैडन कार्स, मैथ्यू पॉट, जैक लीच, शोएब बशीर।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव