पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबलें में ये पिच साफ़ मायनो में सिर्फ बल्लेबाजों के लिए ही अनुकूल नजर आ रही है। फैन्स इस पिच को फ्लैट पिच या हाईवे कहकर भी संबोधित कर रहे है।
इस मुकाबलें में बल्लेबाज़ जमकर रन बरसा रहे है और क्रिकेट को जिस बल्ले और गेंद के बीच का मुकाबला कहा जाता है वें हमें बिलकुल भी देखने को नहीं मिल रहा है। इस पिच की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है और फैन्स अपनी रिएक्शन दे रहे है।
PAK vs ENG: पिच को लेकर एक्सपर्ट भी कर रहे है आलोचना
इस पिच को लेकर काफी सारे एक्सपर्ट अपनी नाराज़गी जता रहे है। इंग्लैंड के कुछ एक्सपर्ट ने तो इस मुकाबलें की शरूआत से ही इस पिच की आलोचना की है और उनका मानना है कि इस तरीके की पिच कहीं न कहीं टेस्ट क्रिकेट और इसके महत्त्व और रोमांच को समाप्त कर रही है।
Still a bowlers graveyard! If this wicket doesn’t crumble and produce a result, it’s helping DESTROY Test cricket.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) October 9, 2024
Looks like a road in Multan .. Great toss to have won .. also nice to see @shani_official batting in what looks like Padel shoes .. #PAKvsENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 7, 2024
सोशल मीडिया पर जाकर सभी फैन्स और एक्सपर्ट ने इस पिच की बुराई की है क्योंकि एक टेस्ट मुकाबलें में इतने सारे रन बनना आम बात नहीं है। ये पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि पाकिस्तान में हमे इस तरीके की पिच देखने को मिल रही है बल्कि हमे अकसर ऐसा ही देखने को मिलता है।
PAK vs ENG: पहली पारी में बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते पाकिस्तान की टीम ने 556 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये स्कोर काफी बड़ा नज़र आ रहा था लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन बनाए है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने दोहरा शतक और हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश