PAK vs ENG: पीसीबी का उड़ रहा मज़ाक, फैन्स समेत एक्सपर्ट भी जमकर कर रहे है मुल्तान के पिच की आलोचना!

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबलें के लिए पिच की अभी आलोचना हो रही है।

author-image
By Priyanshu Kumar
PAK vs ENG Pitch

PAK vs ENG Pitch

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबलें में ये पिच साफ़ मायनो में सिर्फ बल्लेबाजों के लिए ही अनुकूल नजर आ रही है। फैन्स इस पिच को फ्लैट पिच या हाईवे कहकर भी संबोधित कर रहे है।

इस मुकाबलें में बल्लेबाज़ जमकर रन बरसा रहे है और क्रिकेट को जिस बल्ले और गेंद के बीच का मुकाबला कहा जाता है वें हमें बिलकुल भी देखने को नहीं मिल रहा है। इस पिच की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है और फैन्स अपनी रिएक्शन दे रहे है।

PAK vs ENG: पिच को लेकर एक्सपर्ट भी कर रहे है आलोचना

इस पिच को लेकर काफी सारे एक्सपर्ट अपनी नाराज़गी जता रहे है। इंग्लैंड के कुछ एक्सपर्ट ने तो इस मुकाबलें की शरूआत से ही इस पिच की आलोचना की है और उनका मानना है कि इस तरीके की पिच कहीं न कहीं टेस्ट क्रिकेट और इसके महत्त्व और रोमांच को समाप्त कर रही है।  

सोशल मीडिया  पर जाकर सभी फैन्स और एक्सपर्ट ने इस पिच की बुराई की है क्योंकि एक टेस्ट मुकाबलें में इतने सारे रन बनना आम बात नहीं है। ये पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि पाकिस्तान में हमे इस तरीके की पिच देखने को मिल रही है बल्कि हमे अकसर ऐसा ही देखने को मिलता है।

PAK vs ENG: पहली पारी में बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते पाकिस्तान की टीम ने 556 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये स्कोर काफी बड़ा नज़र आ रहा था लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन बनाए है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने दोहरा शतक और हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था।

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

#Harry Brook #pak vs eng #pak vs eng live #pak vs eng series 2024 #pak vs eng streaming channel
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe