Joe Root Double Hundred Against Pakistan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे इस समय पाकिस्तान में खेल रहे हैं और उनका बल्ला यहाँ पर भी जमकर गरज रहा है। रुट ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है और शानदार पारी खेली है।
रुट पिछले कुछ समय से एक अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं और उनके आसपास भी टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज नहीं दिखाई दे रहा है। रुट ने अपनी इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं और वे इंग्लैंड के टेस्ट फॉर्मेट में इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं। उनके आगे पाकिस्तानी गेंदबाज भी बेबस नजर आये और रुट ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया।
Joe Root Double Hundred Against Pakistan
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद 556 रन जड़ दिए थे। ऐसे में इंग्लैंड ने भी कुछ इसी अंदाज में करारा जवाब दिया और उनके लिए जो रुट ने दोहरी शतकीय पारी खेल डाली।
रुट ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ दिया और उन्होंने आघा सलमान की गेंद पर एक रन लेकर ये कारनामा किया। इसी के साथ रुट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यही नहीं वे अब इंग्लैंड के इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कोई और इंग्लिश खिलाड़ी नहीं का सका है, जबकि उन्होंने पाकिस्तान में अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया है।
जो रुट ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
रुट इस समय ऐसे फॉर्म में चल रहे हैं कि वे एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं और इसी कड़ी में अब उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही वे टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अब वे इंग्लैंड के लिए दोहरा शतक लगाने के मामले में भी एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ चुके हैं।
कुक के नाम पर कुल 5 दोहरे शतक दर्ज हैं और जो रुट ने भी अब तक इतने ही दोहरे शतक लगाए थे। हालाँकि, अब वे कुक से आगे निकल चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाज के 6 दोहरे शतक हो गए हैं। रुट से आगे अब सिर्फ वॉली हैमंड हैं, जिनके नाम पर 7 दोहरे शतक दर्ज हैं।
20 हजार रनों के आँकड़ों को पार करने वाले खिलाड़ी
रुट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं और अब वे उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रनों के आँकड़ों को पार किया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 34000 से अधिक रन बनाए हैं. तो वहीं रुट 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर - 34357
कुमार संगकारा- 28016
रिकी पोंटिंग- 27483
विराट कोहली - 27041
महेला जयवर्धने- 25957
राहुल द्रविड़- 24208
ब्रायन लारा- 22358
सनथ जयसूर्या- 21032
शिवनरेन चंद्रपॉल- 20988
इंजमाम उल हक़- 20580
एबी डिविलियर्स- 20014
जो रुट- 20079*
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!