इंग्लैंड से मिली हार के बाद PAKISTAN TEAM ने अपने नाम किए इतने सारे शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट देखकर चोंक जाएंगे आप!

PAKISTAN TEAM: मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की स्थिति बहुत खराब रही। आईए इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने किन-किन शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया, उन पर नजर डालते हैं.... CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
PAK vs ENG Multan Test Match Records Pakistan Team vs England Updates

PAK vs ENG Multan Test Match Records Pakistan Team vs England Updates

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

PAKISTAN TEAM: मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की स्थिति बहुत खराब रही। शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान ने पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से गंवा दिया। यह चौंकाने वाला परिणाम था, क्योंकि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। यह पहली बार था जब कोई टीम पहली पारी में 500+ रन बनाने के बावजूद पारी से टेस्ट मैच हारी हो। हालांकि मेजबान टीम गेंद से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई और गेंदबाजी करने के बाद 823 रन पर ढेर हो गई। यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर था, इसमें जो रूट और हैरी ब्रूक की 454 रनों की सनसनीखेज साझेदारी ने मदद की - जो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। आईए इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने किन-किन शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया, उन पर नजर डालते हैं:-

टेस्ट मैचों में एक पारी में हार के बाद सबसे ज़्यादा टीम स्कोर (Highest team totals in an innings defeats in Tests)

556 रन - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (इन और 47 रन)*
492 रन - आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 (इन और 10 रन)
477 रन - इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (इन और 75 रन)
463 रन - वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 (इन और 15 रन)
459 रन - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (इन और 25 रन)

पहले बल्लेबाजी करते हुए हार के बाद सबसे ज़्यादा स्कोर (Highest totals in a defeat while batting first)

595/8d रन - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2017
586 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1894
556 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड, 2003
556 रन - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
553 रन - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2022

हार के बाद भी टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा शतक (Most 100s in a Test innings in a losing cause)

3 शतक - श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 1992
3 शतक - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2022
3 शतक - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

पहली पारी में 500 से ज़्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज़्यादा हार (Most defeats after scoring 500-plus in 1st innings)

5 हार - पाकिस्तान*
3 हार - ऑस्ट्रेलिया
2 हार - इंग्लैंड
2 हार - न्यूज़ीलैंड
2 हार - बांग्लादेश

नोट:- टेस्ट की पहली पारी में 500 से ज़्यादा रन देने के बावजूद इंग्लैंड की यह 9वीं जीत है (तीन बार बाज़बॉल युग में जीत मिली है), दूसरी सबसे ज़्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिसने छह बार जीत दर्ज की है।

टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार (Biggest defeats for Pakistan at home in Tests)

156 रन और इनिंग बनाम वेस्टइंडीज, लाहौर, 1959
131 रन और इनिंग बनाम भारत, रावलपिंडी, 2004
1998 में 99 रन और इनिंग बनाम ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी, 1998
12 रन और इनिंग बनाम भारत, मुल्तान, 2004
12 रन और इनिंग बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की सबसे लंबी जीत का सिलसिला (Pakistan's longest winless streak at home)

11 - मार्च 2022 - जारी (7 हारे, 4 ड्रॉ)*
11 - फरवरी 1969 से मार्च 1975 (1 हारे, 10 ड्रॉ)
8 - मार्च 1959 - अक्टूबर 1964 (4 हारे, 4 ड्रा)
8 - अक्टूबर 1998 - मार्च 2000 (4 हारे, 4 ड्रा)

 

 

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

#pak vs eng #Pakistan Team #pak vs eng live #pak vs eng series 2024 #PAKISTAN TEAM BATTING
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe