मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान की टीम ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की गैरमौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड को 152 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह जीत पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर 11 लगातार हार के बाद पहली टेस्ट जीत है। इंग्लैंड ने पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने जोरदार वापसी की। अब टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के मुख्य नायक नोमान अली और साजिद खान रहे, जिन्होंने मिलकर इंग्लैंड के सभी 20 विकेट लिए।
PAK vs ENG: कैसा रहा मुकाबलें का हाल
नोमान अली और साजिद खान ने टर्निंग पिच पर कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने 46 रन देकर 8 विकेट लिए और मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के पहले सत्र में ही 144 रन पर सिमट गई। ऑफ स्पिनर साजिद खान ने दूसरी पारी में 93 रन देकर 2 विकेट और पहली पारी में 111 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 36-2 से आगे खेलना शुरू की थी और उसे जीत के लिए 261 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह कठिन टर्निंग पिच पर टिक नहीं सकी। साजिद खान ने दिन की अपनी दूसरी गेंद पर ओली पोप का रिटर्न कैच लपक लिया, इसके बाद नोमान अली ने बाकी सात विकेट झटके। इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जो चोट से उबरने के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे थे, ने ब्रायडन कार्से के साथ मिलकर साजिद खान के खिलाफ तीन छक्के लगाए और 27 रन बनाए। हालांकि, कार्से अली की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम स्पिनरों का सामना नहीं कर सकी, क्योंकि पिच में दरारें और टर्न काफी ज्यादा थे। इससे पहले, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच अगले गुरुवार से रावलपिंडी में शुरू होगा।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ