Sajid Khan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच वाली रणनीति अपनाई। दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने तीसरे मैच में रैंक टर्नर पिच बनाई और सिर्फ एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। ऐसे में इसी कड़ी में पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने तीसरे मैच में भी 5 विकेट हॉल प्राप्त किए और उनके सामने इंग्लिश बल्लेबाज धराशाई हो गए।
साजिद खान ने इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए और पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है। हालांकि, इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ रन जोड़ लिए जिसकी वजह से इंग्लैंड ने एक अच्छा स्कोर बना लिया। हालांकि, इंग्लैंड के मात्र दो बल्लेबाज ही ऐसे रहे, जिन्होंने 50 रनों के आंकड़े को पार किया है। दो बल्लेबाज के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका और यही कारण रहा कि इंग्लैंड की टीम 267 रनों पर ऑलऑउट हो गई।
Sajid Khan ने हासिल किए 6 विकेट
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला उनके ऊपर ही भारी पड़ गया क्योंकि पूरी टीम 267 रनों पर ऑलऑउट हो गई। साजिद ने इस मैच में 29.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 128 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाला। हालांकि, वे थोड़े महंगे साबित हुए क्योंकि उनकी इकोनॉमी 4.4 की रही।
बता दें कि एक समय पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 118 रनों पर 6 विकेट हासिल कर लिए थे। हालांकि, इसके बाद जैमी स्मिथ और गस एटकिंसन के बीच 165 गेंदों पर 107 रनों की साझेदारी हुई और इसी के साथ इंग्लिश टीम ने एक सम्मानजनक स्कोर बनाया। साजिद के अलावा पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 3, जबकि जाहिद महमूद ने 1 विकेट अपने नाम किया।
5️⃣ for Sajid Khan! 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2024
The off-spinner has his third Test five-wicket haul ✨#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/8qs7SJ1bks
पिछले मैच में भी लिया था 5 विकेट हॉल
अगर साजिद की बात करें तो इस श्रृंखला के दूसरे मैच में भी उन्होंने पाकिस्तानी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। खान ने पहली पारी में भी 5 विकेट हॉल प्राप्त किया था और पिछले 2 मैचों में दूसरा 5 विकेट हॉल है। उस मैच में भी उन्होंने पहली इनिंग में 7 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 2 सफलता मिली थी।
READ MORE HERE:
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, भारत ने किए 3 बड़े बदलाव
IND vs NZ 2nd Test फैंस के दिलों में बस्ते है Rohit Sharma, पुणे से सामने आया शानदार वीडियो