PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड में बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 152 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने घर पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार के सिलसिले को बंद किया। हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने इतिहास रच दिया और उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है, जो पिछले 52 सालों में नहीं हुआ था।
दरअसल, पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में थी क्योंकि उन्हें अपने घर पर इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किए और बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे बड़े खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया। इनके स्थान पर साजिद खान और नोमान अली जो टीम में शामिल किया गया। अब इन दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी टीम को सफलता दिलाई और उन्हें लंबे समय बाद जीत मिली।
PAK vs ENG: पाकिस्तानी स्पिनर्स ने 52 सालों में पहली बार किया ऐसा कारनामा
दरअसल, किसी एक टेस्ट मैच में पूरे 20 विकेट इससे पहले किसी भी स्पिनर्स ने साल 1972 में लिए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1972 में लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर बॉब मैसी ने 16, जबकि डेनिस लिली ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। इन दोनों स्पिनर ने इंग्लैंड के पूरे 20 विकेट हासिल किए थे और अब पाकिस्तानी स्पिनर्स ने ऐसा कारनामा 52 सालों बाद किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी पाकिस्तान के दो स्पिनर्स ने 20 विकेट अपने नाम किए। इस पूरे मैच के दौरान साजिद खान ने 9 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं नोमान अली ने 11 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि साजिद ने पहली पारी में 7 विकेट, जबकि नोमान ने 3 विकेट अपने नाम किया था। इसके अलावा दूसरी इनिंग में नोमान ने 8 विकेट हासिल किए और साजिद ने 2 विकेट प्राप्त किए।
पाकिस्तान को 152 रनों से मिली जीत
पहले मुकाबले में इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहली पारी में 366 रन बना लिए थे और इंग्लैंड को पहली इनिंग में 291 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद दूसरी इनिंग में मेन इन ग्रीन ने 221 रन बनाए और इंग्लिश टीम मात्र 144 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान ने मैच में 152 रनों से जीत हासिल कर ली।