इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर है और इस दौरे पर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलें खेले जा चुके है और इन दोनों मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

इंग्लैंड ने पहले मुकाबलें में पाकिस्तान को शर्मनाक हार थमाई थी जिसके बाद पाकिस्तान की काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद दूसरे मुकाबलें में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए 1300 से ज्यादा दिनों के बाद घर पर टेस्ट मुकाबला जीता था। हालाँकि इस टेस्ट मुकाबलें से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आज़म को ड्रॉप कर दिया था।

क्या तीसरे मुकाबलें में वापसी करेंगे बाबर आज़म?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबलें में एक बार फिर से पाकिस्तान एक स्पिनिंग ट्रैक बनाकर इस मुकाबलें को जीतने का प्रयास करने वाली है।

इस मुकाबलें में बाबर आज़म की वापसी को लेकर काफी फैन्स सवाल खड़े कर रहे है। उन फैन्स का सवाल है कि क्या बाबर आज़म तीसरे मुकाबलें में वापसी कर सकते है। हालाँकि ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबलें में उनकी वापसी होना मुश्किल नज़र आ रहा है।

दूसरे टेस्ट मुकाबलें में बाबर आज़म की जगह कामरान गुलाम को मौक़ा दिया गया था और इस मैच में उन्होंने अपने पहले ही मुकाबलें में शतक जड़कर अपने मौके को दोनों हाथो से लपक लिया था। वें इस मुकाबलें में भी वापिस से खेलते हुए नज़र आएँगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनके शानदार फॉर्म के कारण उन्हें पाकिस्तान खिलाएगी वहीं बाबर आज़म अभी फॉर्म में नहीं है जहाँ पिछले कुछ मुकाबलें में उनके बल्ले से रन नहीं निकले है और वें काफी ज्यादा फॉर्म से बाहर नज़र आ रहे थे।

READ MORE HERE :

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें कैसा है WTC की अंकतालिका का हाल

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद नाराज हुए भारतीय फैंस, देखें कुछ खास प्रतिक्रियाएं

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।