PAK vs NZ 1st ODI Highlights: पाकिस्तान टीम इन दिनों व्हाइट बॉल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है। पहले दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों के बीच (PAK vs NZ) खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान की हालत खस्ता दिख रही है। सीरीज का पहला वनडे नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

पहले ही वनडे में पाकिस्तान की निकली हवा (PAK vs NZ)

न्यूजीलैंड ने पहले ही वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में मार्क चैंपमैन, डेरिल मिचेल और नाथन स्मिथ ने अहम योगदान दिया। चैंपमैन ने शानदार पारी खेलते हुए 111 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 132 रन स्कोर किए। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 84 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। वहीं, नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया गलत फैसला (PAK vs NZ)

मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर में 344/9 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम के लिए मार्क चैंपमैन ने सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

रन चेज में फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 83 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। इसके अलावा सलमान आगा ने 58 रन स्कोर किए। हालांकि दोनों की पारियां टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकीं। दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।

Read more:

आईपीएल के बीच रोहित शर्मा ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बताया सीक्रेट, मुंबई ने शेयर किया वीडियो