PAK vs NZ 2nd ODI Full Match Highlights: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रनों से रौंद दिया है। इसी के साथ कीवियों ने 3 ODI मैचों की सीरीज (PAK vs NZ ODI Series) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पूर्व पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 73 रनों से जीत मिली थी। दूसरे वनडे मैच में 293 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई और 84 रनों से मुकाबला हार गई।

हैमिल्टन के सेडोन पार्क में खेले गए मैदान में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 292 रन बनाए थे, इस पारी के दौरान मिचेल हे अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाने से चूक गए, वो नाबाद 99 रन की पारी खेल पवेलियन वापस लौटे। पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद अब्बास फिर ने भी 41 रनों का अहम योगदान दिया था।

PAK vs NZ 2nd ODI: पाकिस्तान हुआ शर्मसार

पाकिस्तान को 293 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। टारगेट का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरुआत बहुत शर्मनाक रही। टीम के पहले 5 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। ओपनर अब्दुल्ला शफीक 1 रन, वहीं इमाम उल हक भी महज 3 रन बनाकर चलते बने।

बाबर आजम ने भी अपनी टीम की किरकिरी करवाई, जो एक रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मोहम्मद रिजवान लगातार दूसरे मैच में फेल रहे, जिनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकल पाए। सलमान आगा का बैट भी खामोश रहा, जिन्होंने 2 चौके तो लगाए लेकिन स्कोरबोर्ड में सिर्फ 9 रन जोड़ पाए।

PAK vs NZ: फहीम अशरफ और नसीम शाह ने बचाया

पाकिस्तान टीम का हाल इतना बुरा था कि उसके 5 विकेट 32 के स्कोर तक गिर चुके थे। उसके बाद भी हालातों में सुधार नहीं हुआ, विकेटों का पतझड़ रुकने का नाम नहीं ले रहा था, इस वजह से पाक टीम ने 114 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। एक समय पाक टीम 150 से भी ज्यादा रनों की हार की तरफ बढ़ रही थी।

वो तो भला हो फहीम अशरफ और नसीम शाह का, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान को शर्मनाक हार से बचाया। अशरफ ने 80 गेंद में 73 रन बनाए, वहीं नसीम शाह भी तारीफ के काबिल रहे, जिन्होंने 10 नंबर पर बैटिंग करते हुए 51 रन की पारी खेली।

PAK vs NZ: मिचेल हे शतक लगाने से चूके

विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे न्यूजीलैंड के लिए सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे। कीवियों ने 132 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से मिचेल हे और मोहम्मद अब्बास के बीच 77 रनों की पार्टनरशिप हुई। मिचेल हे अंत तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन एक रन से शतक लगाने से चूक गए। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक हो सकता था।

Read More Here:

स्काउट मेंबर ने CSK और धोनी पर लगाया गंभीर आरोप, आईपीएल 2025 ऑक्शन में मनमानी का खामियाजा भुगत रही चेन्नई

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।