PAK vs NZ 3rd T20 Full Match Highlights: पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। सीरीज में तीन मैच संपन्न हो जाने के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। इस मैच में कीवियों ने पहले खेलते हुए 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन पाकिस्तान के केवल 3 बल्लेबाजों ने ही पाकिस्तान को 4 ओवर पहले ही 9 विकेट से जीत दिला दी है।
यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। कीवी टीम की सलामी जोड़ी फेल रही, लेकिन मार्क चैपमैन ने पाक गेंदबाजी लाइन-अप को जमकर धोया। उन्होंने मात्र 44 गेंद में 94 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए 11 चौके और चार छक्के भी लगाए। उनके अलावा कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
PAK vs NZ: हसन नवाज का 44 गेंद में तूफानी शतक
पाकिस्तान के सामने 205 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने पाक टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 5.5 ओवर में ही अपनी टीम का स्कोर 74 रन पर पहुंचा दिया था, इसी स्कोर पर हारिस 20 गेंद में 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर आउट हो गए।
उनके बाद कप्तान सलमान आगा की एंट्री हुई, जिन्होंने नवाज के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों अंत तक नाबाद रहे, एक तरफ कप्तान सलमान ने 31 गेंद में 51 रन बनाए, वहीं नवाज ने 44 गेंद में शतक पूरा किया और अपनी पूर पारी में 45 गेंद खेलकर 105 रन बनाए।
PAK vs NZ: सीरीज में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे
पहले दो टी20 मैचों में न्यूजीलैंड ने क्रमशः 9 विकेट और 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं इस बार पाकिस्तान ने कीवियों को पटखनी देकर वापसी तो की है, लेकिन अब भी न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। अभी सीरीज में 2 मैच और बाकी हैं जो 23 और 26 मार्च को खेले जाने हैं। अब भी पाकिस्तान के पास मौका है कि वह 3-2 से सीरीज पर कब्जा जमा सकता है।
Read More Here:
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?