PAK vs NZ 4th T20I Match Highlights: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया। मुकाबले में रन चेज करते हुए पाकिस्तान को 115 रनों से हार सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया गलत फैसला (PAK vs NZ)

बता दें कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 220/6 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए फिन एलन ने सबसे बड़ी और सबसे तेज पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

रन चेज में बुरी तरह फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम (PAK vs NZ)

मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आई। 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 105 रनों ऑलआउट हो गई। टीम के कुल 11 बल्लेबाज बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे, जिसमें सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। नंबर सात पर उतरने वाले अब्दुल समद ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन स्कोर किए।

पाकिस्तान ने पहले ही ओवर से विकेट गंवाने का सिलसिला शुरू किया। टीम का यह सिलसिला लगातार 17वें ओवर तक चलता रहा। लगातार विकेट गंवाना टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल साबित हुआ।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी (PAK vs NZ)

न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जकारी फोल्केस ने 3 विकेट चटकाए। बाकी विलियम ओ'रूर्के, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Read more:

RCB vs KKR मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 5 बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट