PAK vs NZ 5th T20I Match Highlights: पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। दोनों के बीच (PAK vs NZ) खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में रन चेज कर 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। कीवी टीम को जीत दिलाने में ओपनिंग बल्लेबाज टिम सीफर्ट और जेम्स नीशम ने अहम योगदान दिया। सीफर्ट शतक से चूक गए।

टिम सीफर्ट की शानदार पारी (PAK vs NZ)

रन चेज करते हुए टिम सीफर्ट ने 38 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्कों की मदद से 97* रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255.26 का रहा। नाबाद रहने के बावजूद सीफर्ट शतक बनाने से चूक गए। वहीं जेम्स नीशम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया सही फैसला (PAK vs NZ)

बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 128/9 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। इस दौरान टीम के लिए कप्तान सलमान आगा ने 39 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन स्कोर किए।

रन चेज में न्यूजीलैंड ने किया कमाल

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 10 ओवर में 131/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम को टिम सीफर्ट और फिन एलन ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 93 (39 गेंद) रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका एलन के रूप में लगा, जो 12 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन स्कोर कर पवेलियन लौटे।

फिर टीम को दूसरा झटका मार्क चैंपमैन (03) के रूप में 103 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद सीफर्ट और डेरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 28(10 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी।

Read more:

3 गेंदबाज जिन्हें आवेश खान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मिल सकता है मौका!