PAK Vs NZ: पाक टीम के कप्तान बदलने के बाद भी, टीम में नहीं हैं सुधार!

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में चौथे मैच में चार रन से शिकस्त दी. जिसके के बाद अब ये सवाल हर फैंस के मन में आ रहा है की पाकिस्तान टीम के कप्तान भी बदल दिया गया पर फिर भी टीम की हालत सही नहीं है चल रहे है.

author-image
By Vanshikha
NZ VS PAK T20 SERIES SHAHEEN AFRIDI BABAR AZAM
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में चौथे मैच में चार रन से शिकस्त दी. जिसके के बाद अब ये सवाल हर फैंस के मन में रहा है की पाकिस्तान टीम के कप्तान भी बदल दिया गया पर फिर भी टीम की हालत सही नहीं है चल रहे है.


PAK VS NZ T20 SERIES:
न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है तो वही दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) चल रही है जिसका चौथा मैच 25 अप्रैल को लाहौर में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 रनों से पाकिस्तान टीम शिकस्त दी वही अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को बदल दिया गया और फिर से पाक टीम की कमान बाबर आजम को सौंप दी गई लेकिन अब ये फैसला भी उल्टा टीम पर भारी पड़ता दिख रहा है क्योंकि पाक की टीम ने अपने प्रदर्शन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ पाक टीम वैसे ही प्रदर्शन कर रही है जैसे वो अभी तक शाहीन अफरीदी की कप्तानी के दौरान कर रही थी वहीं टी20 सीरीज के चौथे मैच में पाक टीम के हार के बाद अब फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है

पाकिस्तान टीम के फैंस ने उड़ाई टीम की हसीं 

पाकिस्तान के मेजबानी में खेले जा रहे इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की युवा खिलाड़ी खेलने उतरे है और इन्हीं युवा खिलाड़ियों ने टीम से अभी तक पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों को धूल चटा रहे है न्यूजीलैंड टीम ने इस सीरीज में अभी तक 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है वहीं टी20 सीरीज के मैच में इस हार के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है और पाक टीम के कप्तान की बदलाव किया जिसमें अभी पाकिस्तान के कमान बाबर आज़म के हाथ है और इससे पहले पाकिस्तान टीम की कप्तानी शाहीन अफरीदी के पास थी जो उनसे वापिस ले ली गई और इसके बावजूद भी पाकिस्तान टीम के हालात अच्छे नहीं चल रहे है

पाकिस्तान टीम ने कप्तानी में शाहीन के बाद बाबर आजम को टीम वापिस दे दी पर अब सवाल ये है की क्या बाबर आजम (Babar Azam) से भी कप्तानी छीनी जा सकती है और फिर कौन संभाल सकता है शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और बाबर आज़म से बेहतर कप्तानी? कई रिपोर्ट्स की माने तो अगर पीसीबी ने टीम में फिर बदलाव किए तो पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को कप्तानी सौंपी जा सकती है, फ़िलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में पाक टीम से रिज़वान चोट के चलते आखिरी के दो मैचों से टीम का हिस्सा नहीं है अब देखना होगा की इसमें पीसीबी कोई बड़े कदम उठाए गई या नहीं?  

 

READ MORE HERE: 

KKR VS PBKS PREVIEW: PBKS के लिए करो या मरो

इस दिग्गज खिलाडी ने उठाया VIRAT KOHLI की PERFORMANCE पर सवाल

IPL 2024 POINTS TABLE : RCB की जीत से CSK,MI,LSG,GT,DC का फायदा

SRH VS RCB हाइलाइट, RCB ने तोडा SRH का घमंड, पलट दिया पॉइंट्स टेबल

#Babar Azam #Mohammad Rizwan #PAK vs NZ #Shaheen Afridi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe