आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर ट्राई-नेशन सीरीज के खिताब को अपने नाम किया हैं। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया हैं।
इस ट्राईनेशन सीरीज में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कमाल का रहा है जहाँ उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं गवाया है और फाइनल में भी अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए खिताब को अपने नाम किया हैं। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान अपने निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाया था और वें 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर आउट हो गए थे।
पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी जहाँ कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया था। मिडल आर्डर में आकर मोहम्मद रिजवान, सलमान अघा और तय्यब ताहिर की अहम पारियों के मदद से पाकिस्तान 242 रन तक पहुँच पाई थी।
न्यूजीलैंड ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा:
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग के रूप में मात्र 5 रन पर ही पहला झटका लग गया था लेकिन उसके बाद केन विलियमसन डिवॉन कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई थी। वहीं इसके बाद डी मिचेल और टॉम लाथम के बे बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई थी।
न्यूजीलैंड की तरफ से डिवॉन कॉन्वे ने 48, केन विलियमसन ने 34, डेरियल मिचेल ने 57 और टॉम लैथम ने 56 रनों की पारी खेलते हुए इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया हैं। न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट को जीत का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी दावेदारी पेश की हैं।
Read More Here:
Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही
IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!