पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला कराची के मैदान में खेला जा रहा है जहां इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी हार थमाई हैं। न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में 78 रनो की बड़ी जीत अर्जित करते हुए 2 अहम अंक प्राप्त किए हैं।

कैसा रहा मुकाबले का हाल

इस मैच के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 330 रनो का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग और राचीन रविंद्र ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन दोनों ही खिलाड़ी 39 रन पंर पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद केन विलियमसन और डी मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई थी। केन विलियमसन ने इस मुकाबले में 58 रन बनाए है वहीं मिचेल ने 81 रनों की पारी खेली हैं। हालाँकि छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन फिल्पस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हु इस मुकाबले में 74 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्कें लगाए थे।

पाकिस्तान चेज़ करने में रहा असफल

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई थी जहाँ पहले विकेट के लिए उन्होंने 52 रनों की साझेदारी की थी वहीं दूसरे विकेट के लिए भी 51 रन जोड़े गए थे। हालाँकि इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाना शुरू कर दिए थे जिस कारण उनके ऊपर दबाव बढ़ता गया था।

पाकिस्तान की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्कें लगाए थे। उनके अलावा सलमान अघा ने 40 और तय्यब ताहिर ने 30 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ली तरफ से मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट चटकाए थे।



Read More Here:

PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!

Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!

Pakistan के लिए पहले ओवर में किस गेंदबाज़ ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट!

Pakistan Vs New Zealand: केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक, एक लम्बे वक़्त बाद की वन डे में वापसी