पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20I, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में आराम के बाद बाबर आजम और नसीम शाह ने टेस्ट टीम में वापसी की है। हालांकि, शाहीन शाह अफरीदी और स्पिनर साजिद खान को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मोहम्मद अब्बास ने टेस्ट स्क्वाड में शानदार वापसी की है।

साजिद खान के बाहर किए जाने से हुई हैरानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह ऑल-फॉर्मेट सीरीज 7 दिसंबर से शुरू होगी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को तीनों प्रारूपों की टीमों में शामिल किया गया है। शाहीन अफरीदी को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें फ्रेश रखा जा सके। वहीं, सैम अयूब और सलमान अली आगा को तीनों प्रारूपों की टीमों में मौका मिला है।

नसीम शाह को टेस्ट और वनडे के लिए चुना गया है। खुर्रम शाहजाद और मोहम्मद अब्बास को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले साजिद खान को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है, और उनकी जगह स्पिनर के रूप में केवल नोमान अली को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की स्क्वाड

टेस्ट स्क्वाड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब और सलमान अली आगा।

वनडे स्क्वाड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)।

टी20I स्क्वाड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)।

REAM MORE HERE:

कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा

10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के Jayden Seales ने रचा इतिहास, गेंदबाजी करते हुए तोड़ डाला पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड, बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा