PAK vs SA: पाकिस्तान में चल रहे त्रिकोणीय सीरीज के तहत तीसरे मैच में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना लेगी। टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करने आई। उनकी पारी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया।

दरअसल पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर मैथ्यू ब्रीट्जके के बीच कहासुनी देखने को मिली। साथ ही मामला इतना आगे बढ़ा कि अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

PAK vs SA: शाहीन अफरीदी और ब्रीट्जके में हुई हाथापाई

दरअसल ये पूरा वाकया 28वें ओवर के दौरान घटा था। शाहीन अफरीदी के ओवर की एक गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्जके ने शॉट खेला और उनकी ओर बल्ला लहराया। इसपर पाकिस्तानी बॉलर आपे से बाहर हो गए। उन्होंने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास जाकर उन्हें काफी कुछ कहा, बदले में युवा क्रिकेटर ने भी जवाबी हमला किया। अगली गेंद पर ब्रीट्जके ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया।

जब वह रन ले रहे थे, तब शाहीन अपने रनअप की ओर जा रहे थे। हालांकि पाक खिलाड़ी जानबूझकर मैथ्यू ब्रीट्जके के रास्ते में आ गए, जिससे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टक्कर खाकर लड़खड़ा गए। इसके बाद दोनों में एक बार कुछ कहासुनी हुई। तब तक ऑन फील्ड अंपायर व पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने मामले को शांत किया।

Read More Here:

शतक ठोकने, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने, रचिन रविंद्र की चोट पर Kane Williamson का पूरा स्टेटमेंट पढ़ें

AUS vs SL ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका ने की वनडे टीम की घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी, दुबई की कंडिशन, भारत-पाकिस्तान मुकाबला, रोहित शर्मा और बुमराह को लेकर Fakhar Zaman ने क्या कहा, इस रिपोर्ट में पढ़ें

NZ Vs SA 2nd ODI: केन विलियमसन ने 47वां शतक जड़कर एबी डिविलियर्स की बराबरी की, मात्र 72 गेंदों में बनाया रिकॉर्ड