PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने इस श्रृंखला में 3-0 से अपने नाम किया और वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भले ही ये मैच साउथ अफ्रीका के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि अफ्रीका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मेन इन ग्रीन ने दोनों मैचों को अपने नाम कर लिया था। हालाँकि, इसके अलावा ये मैच दो अन्य वजहों से यादगार रहा क्योंकि इस दौरान कुछ बेहतरीन और भावुक पल देखने को मिला।

स्टेडियम में बच्चे का हुआ जन्म

दरअसल, तीसरे मैच के दौरान एक बेहद ही यादगार पल सामने आया। इस मैच के दौरान अफ्रीका की टीम गुलाबी रंग में रंगी नजर आई लेकिन उनके लिए ये मैच यादगार नहीं रहा। हालाँकि, इस मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा आया, जब स्कोरबोर्ड पर एक बच्चे के जन्म की घोषणा की गई। इस ऐलान में लिखा हुआ था कि "मिस्टर और मिसेज रबेंग को बुलरिंग में आपके स्वथ्य बच्चे के जन्म की बधाई।"

बता दें कि इस मुकाबले के दौरान एक कपल माता-पिता बने और उनके बच्चे का जन्म स्टेडियम में स्थित हॉस्पिटल में हुआ। इसी वजह से इस बच्चे के जन्म को लेकर स्कोरबोर्ड पर घोषणा की गई। इसके बाद पूरा स्टेडियम खुश था और उस कपल को बधाई दे रहा था।

शख्स ने किया प्रपोज

बच्चे के जन्म के बाद एक और खास पल देखने को मिला, जब एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठ गया। इस नज़ारे के बाद पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। इन दो वजहों से मुकाबला और भी अधिक यादगार बन गया।

पाकिस्तान ने सीरीज में दर्ज की जीत

अगर इस श्रृंखला की बात करें तो इस सीरीज में पाकिस्तान ने 3-0 से जीत हासिल की. पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ये कमाल किया और इस टीम ने तीसरे मैच में 36 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तानी टीम के लिए सैम अयूब ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर लगी मोहर, नुएट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!

Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट