PAK vs USA: रोमांचक सुपर ओवर के बाद USA ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया

पाकिस्तान को रोमांचक सुपर ओवर में सह-मेजबान अमेरिका ने 5 रन से हरा दिया। सुपर ओवर में अमेरिका ने 19 रन का लक्ष्य दिया लेकिन पाकिस्तान 13 रन ही बना सका।

author-image
By Shubham Singh
rf
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

PAK vs USA Highlights: गुरुवार को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए T20 World Cup 2024 के अपने दूसरे मैच में USA ने रोमांचक Super Over के बाद Pakistan को 5 रनों से हरा दिया। सुपर ओवर में, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने गेंद संभाली और यूएसए ने अपनी पारी 18-1 पर समाप्त की और जवाब में, पाकिस्तान केवल 13-1 का स्कोर बना सका और अपना पहला मैच पांच रन से हार गया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में यूएसए की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बनाए। दोनों टीमों के 20-20 ओवर खेलने के बाद मैच टाई रहा। जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम एक विकेट खोकर 13 रन ही बना सकी। यूएसए ने पांच रन से जीता। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल को प्लेऑफ द मैच चुना गया।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत अच्छी रही। स्टीवन टेलर और मोनांक के बीच पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई। टेलर 16 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। गौस 26 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली। एरोन जोंस ने 26 गेंद में 36 रन बनाए। नीतीश ने 14 गेंद में 14 रन का योगदान दिया। नीतीश ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई करवाया। 

यूएसएक के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद रिजवान 8 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। उसमान खान तीन रन ही बना सके। फखर जमां ने 7 गेंद में 11 रन बनाए।पावरप्ले में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 30 रन बनाए। इसके बाद बाबर आजम और शादाब खान के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। शादाब 25 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। आजम खान खाता भी नहीं खोल सके।  

 

READ MORE HERE: 

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज Sunil Chhetri ने खेल को कहा अलविदा

Rishabh Pant की 'AAP KI ADALAT': एक स्टार क्रिकेटर की कहानी

Mr. 360 ने Babar Azam को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

Rishabh Pant से पहले Sanju Samson? BCCI Source

#t20 world cup #PAKISTAN #USA #PAK vs USA Highlights #Super Over
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe