PAK vs WI 2nd Test Match Babar Azam Flop Again: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का फ्लॉप शो दूसरे टेस्ट में भी जारी है। घरेलु टेस्ट सीरीज में भी बाबर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद अब वह दूसरे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए हैं, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

PAK vs WI 2nd Test Match Babar Azam Flop Again

आपको बताते चलें कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) की यह लगातार चौथी फ्लॉप पारी है। मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट में वे पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके थे। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोटी ने बाबर को सिर्फ 1 रन पर बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए बाबर ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन वे केविन सिंक्लेयर की गेंद पर एलिक अथानाजे को कैच थमा बैठे और बाबर की पारी सिर्फ 31 रन पर समाप्त हो गई। दो मैचों की सीरीज में बाबर के बल्ले से सिर्फ 45 रन ही निकल सके। अक्टूबर में मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद आराम लेने वाले बाबर ने उस मैच में 30 और 5 रन बनाए थे।

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-0 की हार में बाबर ने 0, 22, 31 और 11 रन बनाए थे। ये मैच रावलपिंडी में हुए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में सभी की निगाहें बाबर आजम पर होंगी। पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में बाबर के बल्ले से रन नहीं निकले है। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस भी बाबर के बल्ले से रन निकलने का इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। ऐसे में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

Read More Here:

Tilak Varma को भारतीय कप्तान का "सूर्य" नमस्कार, 22 वर्षीय युवा की अविश्वसनीय पारी ने भारत को दिलाई जीत

IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना मैच, तिलक वर्मा ने चौका लगाकर दिलाई नामुमकिन जीत

IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

Ranji Trophy: सितारों से सजी हुई मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 11 सालों के बाद दी मात, दर्ज की एतेहासिक जीत!