वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मुल्तान के मैदान में टेस्ट सीरीज का दुसरा और आखरी मुकाबला 25 तारीख से खेला जा रहा हैं। इस मुकाबलें के दो दिनों के खेल के बाद ही मुकाबलें अपने अंतिम छोड़ पर आकार खड़ा हो गया हैं।

इस मुकाबलें में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है क्योंकि दो ही दिनों के खेल में कुल 34 विकेट गिर चुके हैं औरत तीसरे दिन इस मुकाबलें का फैसला सामने निकल कर आ सकता हैं। हालाँकि इसी बीच दूसरे दिन एक खिलाड़ी ने अपने जश्न से सभी का ध्यान आकर्षित किया हैं।

केविन सिनक्लेयर ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न

इस मुकाबले के दूसरे दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहीं हैं जिसमें वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ सिनक्लेयर ने अपने अनोखे जश्न से सोशल मीडिया पर सभी फैंस को आकर्षित किया हैं। उन्होंने शान मसूद को आउट कर ये कारनामा किया था। दूसरी पारी की पहली ओवर में केविन सिनक्लेयर ने शान मसूद को बीट करते हुए एलबीडब्लू कर आउट किया था जिसके बाद वें मैदान की ओड़ भागे और उन्होंने उलटा कूद कर इस विकेट का जश्न मनाया था। उनके इस अनोखे जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं।


कैसा रहा है मैच का हाल

इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था लेकिन वेस्टइंडीज की काफी खराब शुरुआत हुई थी। हालाँकि निचले क्रम के बल्लेबाजों की योगदान की मदद से वेस्टइंडीज 163 रन बना पाई थी।

इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी अच्छी वापसी करवाई थी जहाँ उन्होंने पाकिस्तान को मात्र 154 रनों के स्कोर पर ही निपटा दिया था। पाकिस्तान की तरफ से रिजवान ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाकर पाकिस्तान को 254 रनों का लक्ष्य दिया था।

Read More Here:

Tilak Varma को भारतीय कप्तान का "सूर्य" नमस्कार, 22 वर्षीय युवा की अविश्वसनीय पारी ने भारत को दिलाई जीत

IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना मैच, तिलक वर्मा ने चौका लगाकर दिलाई नामुमकिन जीत

IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

Ranji Trophy: सितारों से सजी हुई मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 11 सालों के बाद दी मात, दर्ज की एतेहासिक जीत!