PAK vs WI Noman Ali 10 Wicket Haul Against West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के अनुभवी स्पिनर नोमान अली (Noman Ali) ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नोमान ने अपने करियर का दूसरा 10 विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने पहली पारी में 06 विकेट लिए और दूसरे दिन दूसरी पारी में चार और विकेट लेकर अपना दबदबा जारी रखा। गौरतलब है कि नोमान अली के करियर में यह दूसरा 10 विकेट हॉल है।

PAK vs WI Noman Ali 10 Wicket Haul Against West Indies

आपको बताते चलें कि दूसरे दिन नोमान अली (Noman Ali) ने वहीं से शुरुआत की, जहां से उन्होंने पहले दिन छोड़ा था। वेस्टइंडीज की टीम ने दिन की शुरुआत 9 रन की मामूली बढ़त के साथ की, लेकिन जल्द ही पाकिस्तान के लगातार स्पिन आक्रमण के सामने वे बढ़त खो बैठे। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने कुछ प्रतिरोध दिखाया और 74 गेंदों पर 52 रन बनाए। लेकिन 23वें ओवर में नोमान ने उन्हें आउट कर दिया। इसके तुरंत बाद माइकल लुईस और कावेम हॉज भी नोमान की चालों का शिकार हो गए। लंच से ठीक पहले नोमान ने एलिक अथानाज़ को आउट किया और इस तरह मैच का अपना 10वां विकेट पूरा किया।

नोमान अली (Noman Ali) ने यादगार प्रदर्शन की नींव पहले दिन ही रख दी थी, जब उन्होंने शानदार हैट्रिक ली और यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले पाकिस्तानी स्पिनर बन गए। पहले दिन के मैच की बात करें तो काशिफ अली और साजिद खान के शुरुआती झटकों के बाद नोमान अली को आक्रमण पर लाया गया और कुछ ही समय में उन्होंने कहर बरपा दिया। पारी के 12वें ओवर में नोमान ने जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को लगातार गेंदों पर आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उनके इस योगदान ने मेहमान टीम को 25/5 पर ला दिया।

Read More Here:

Tilak Varma को भारतीय कप्तान का "सूर्य" नमस्कार, 22 वर्षीय युवा की अविश्वसनीय पारी ने भारत को दिलाई जीत

IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना मैच, तिलक वर्मा ने चौका लगाकर दिलाई नामुमकिन जीत

IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

Ranji Trophy: सितारों से सजी हुई मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 11 सालों के बाद दी मात, दर्ज की एतेहासिक जीत!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।