PSL: पाकिस्तान क्रिकेट जगत में अक्सर चर्चाओं में रहता है। हाल ही में यह देश पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीजन की तैयारियों को लेकर जमकर ट्रोल हो रहा है। दरअसल बीते दिनों पीएसएल ड्राफ्ट का आयोजन किया गया था। इसे सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स ने "सर्कस" का नाम दिया। इस इवेंट के दौरान कुछ अजीबोगरीब वाकये हुए, जिसका जिक्र हम आगे इस आर्टिकल में करने वाले हैं।

PSL की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान की फिर खुली कलई

पाकिस्तान में पीएसएल ड्राफ्ट इवेंट कुछ दिन पहले आयोजित किया गया था। बता दें कि इसका आयोजन हजूरी बाग किले में किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे वाकये हुए, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कि किरकिरी भी हो रही है। दरअसल इस इवेंट के एंकर लाइव टेलिकास्ट के दौरान धुम्रपाण करते हुए नजर आए। इसकी तस्वीरें खुलेआम वायरल भी हुईं।

दूसरा वाकया ये हुआ कि कार्यक्रम के चीफ गेस्ट ने गलती से पीएसएल को आईपीएल बोल दिया। इतना ही नहीं। पीसीबी की और भी खामियां उजागर हुई। पीएसएल ड्राफ्ट इवेंट में माइक काम नहीं कर रहे थे। फ्रेंचाइजी के सदस्यों को चिल्लाकर खिलाड़ियों का नाम बोलना पड़ रहा था। इतना ही नहीं, कितनी दफा तो कुछ प्लेयर्स के नाम और फोटो ही मैच नहीं कर रहे थे।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!

खिलाड़ियों पर सख्त हुई BCCI, विदेशी दौरों पर पत्नियों के जाने पर रोक, अब टीम बस में ही ट्रैवेल करेंगे रोहित-कोहली

हरियाणा बनाम कर्नाटक-महाराष्ट्र बनाम विदर्भ होगा Vijay Hazare Trophy का सेमीफाइनल, जानें कब और खेले जाएंगे मुकाबले

South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान