दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पांच दिनों तक खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के बाद बांग्लादेश ने इस सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान को अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 30 रनों का टारगेट दिया था।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद सऊद शकील (141 रन) और मोहम्मद रिजवान (171 रन) की पारी के बदौलत पाकिस्तान ने 448 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जबकि बांग्लादेश की टीम 565 की स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी के बाद 117 रनों की लीड हासिल कर ली। लेकिन पाकिस्तान को फिर उन्होंने 146 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और उन्हें जीत के लिए सिर्फ 30 रनों की लक्ष्य मिली। जिसे बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया।
आपको बता दें, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 17वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने पहली पारी को घोषित किया और फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान के साथ ऐसा चौथी बार हुआ है। वहीं हेड टू हेड मैचों की बात करें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इससे पहले कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए थे। जहां पाकिस्तान ने 12 टेस्ट मैच जीते थे, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश ने 14वें टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ही ली।
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच के बाद पिछला पूरा इतिहास बदल गया है। आपको ये बात पढ़कर थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन जब आप ये आंकड़ें देखेंगे तो आपको पूरा माजरा समझ में आ जाएगा।
एक टेस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
> 222 (171* और 51)- मोहम्मद रिजवान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024
> 210 (210* और DNB)- तस्लीम आरिफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, फैसलाबाद, 1980
> 209 (209 और 0)- इम्तियाज अहमद बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 1955
> 197 (150 और 47*)- राशिद लतीफ बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, 2002
> 196 (78 और 118)- सरफराज अहमद बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 2023
टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान की हार
> बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 1961 (387/9 पहले बल्लेबाजी)
> बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1972 (574/8 दूसरी बल्लेबाजी)
> बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2016 (पहले बल्लेबाजी करते हुए 443/9)
> बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2024 (448/6 पहले बल्लेबाजी)
(आपको बता दें कि बांग्लादेश द्वारा टेस्ट जीतने का यह पहला उदाहरण था जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने पारी घोषित की।)
टेस्ट में बांग्लादेश का सर्वोच्च पारी योग
> 638 बनाम श्रीलंका, गाले, 2013 (ड्रा)
> 595/8d बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2017 (हार)
> 565 बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2024 (जीता)
> 560/6d बनाम जिम्बाब्वे, मीरपुर, 2020 (जीता)
> 556 बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2012 (हार)
(बता दें, पहली पारी में बांग्लादेश की 565 रन की पारी अब जीत की दिशा में उनका सर्वोच्च टीम स्कोर है।)