न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम इस समय पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त हो चुकी है। अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे (ODI) सीरीज की शुरुआत हो गई है। रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच (PAK Vs NZ) में पाकिस्तान ने कीवी टीम को हरा दिया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। कीवी टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 288 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाक टीम ने 49वें ओवर में ही प्राप्त कर लिया। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच 29 अप्रैल को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई को हरा फिर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची RR, बेकार गई दुबे की पारी
मिचेल और यंग की शानदार बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने डेरेल मिचेल के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। डेरेल मिचेल ने शतकीय पारी खेली, उन्होंने 115 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रनों का योगदान दिया। तो वहीं विल यंग ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 गेंदों पर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
एक समय इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 300 का आंकड़ा पार कर सकती है। मगर बाद के बल्लेबाज उसका पूरा फायदा नहीं उठा सके। इसलिए कीवी टीम 288 रन ही बना सकी। इससे पहले यंग ने चाड बोव्स के साथ मिलकर टीम को ठीक ठाक शुरुआत दी थी। अंत में कीवी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके, इसलिए टीम 300 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकी।
ये भी पढ़ें: हरभजन ने बताया CSK की सफलता का मंत्र, इस वजह है टीम इतनी कामयाब
नसीम शाह भी चमके
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 29 रन ही खर्च किए। साथ ही उन्होंने 2 विकेट भी लिए। 2-2 विकेट शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने भी लिए लेकिन वो महंगे साबित हुए। शादाब खान ने भी 56 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद नवाज भी महंगे रहे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में कमबैक के बाद इमोशनल हुए अजिंक्य रहाणे, बोले- 'मैंने जिंदगी में...'
फखर जमान का शतक, इमाम के साथ ठोस शुरुआत
पाकिस्तान के लिए ओपनिग करने उतरे उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और इमाम उल हक ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इमाम ने आउट होने से पहले 65 गेंदों पर 60 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद आए कप्तान बाबर ने भी फखर का अच्छा साथ दिया। दोनों ने एक और शतकीय साझेदारी करते हुए पाक की जीत लगभग तय कर दी।
ये भी पढ़ें: चॉकलेट के रैपर कलेक्शन से स्टार प्लेयर बने Ruturaj Gaikwad, जाने पूरी कहानी..
बाबर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर फखर ने अपना एक और शतक पूरा किया और आउट होने से पहले अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। फखर जमान ने 114 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। अंत में मोहम्मद रिजवान ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। कीवी टीम की ओर से मेट हेनरी ही किफायती रहे, अन्य गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके।