T20 WC- INDIA VS PAKISTAN से पहले PRESSURE पर BABAR AZAM का बड़ा बयान

T20 WORLD CUP 2024 | Cricket-हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जंग में से एक है। 9 जून को इन दोनों टीमों की भिड़ंत न्यूयॉर्क में होगी। महायुद्ध से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भारत से भिड़ने के दबाव पर एक बड़ा बयान आया है।

WhatsApp Image 2024-06-06 at 14.36.58.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 वर्ल्ड कप 2024 भला ही फीका जा रहा हो क्योंकि इतने रोमांचक मुकाबले देखने को नहीं मिल रहे हैं। लेकिन क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा कांटे की टक्कर का मुकाबला हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान अब से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। उससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले से पहले बड़ा बयान दे दिया है। 

हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान क्रिकेट के मंच की सबसे बड़ी जंग में से एक है। इस मुकाबले से पहले दोनों ही देश की तरफ से अलग-अलग तरह के बयान आने शुरू हो जाते हैं। जहां इस बार के T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को उनकी खराब फार्म को लेकर उन्हीं के देश के दिग्गज खिलाड़ी लगातार लताड़ रहे हैं। तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को हराकर जीत के साथ अपने विश्व कप 2024 के अभियान की शुरुआत कर ली है। 

9 जून को न्यूयॉर्क में भेजने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहां है कि, "पूरी दुनिया इस चीज का इंतजार करती है। हम भी जब पहले पाकिस्तान इंडिया मैच देखते थे हम भी इसे एंजॉय करते थे जरूरी यह है कि लोग भी इसे एंजॉय करें। एक्साइटमेंट काफी होती है एक डिफरेंट लेवल का प्रेशर होता है। अपनी नस को कंट्रोल करना यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है। पता चलता है कि खिलाड़ी को कैसे अपने आप को हैंडल करना है। पहले हम यह चीज सुनते थे और अब हम यह खेल रहे हैं। बचपन में हम इसके बारे में सुनते थे और अब हम खुद इस खेल रहे हैं।


देखना काफी जरूरी होगा क्या 9 जून को पाकिस्तान भारत को हर पता है या फिर नहीं। अभी तक T20 वर्ल्ड कप के मंच पर सात बार हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है जिसमें से 6 बार भारत को जीत मिली है वहीं केवल एक बार 2021 में पाकिस्तान भारत को हराने में सक्षम हुआ है। 

READ MORE HERE: 

Rishabh Pant की 'AAP KI ADALAT': एक स्टार क्रिकेटर की कहानी

Mr. 360 ने Babar Azam को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

Yusuf Pathan ने जीता चुनाव, Baharampur सीट पर मारी बाजी

Rishabh Pant से पहले Sanju Samson? BCCI Source


India vs Pakistan | T20 WORLD CUP 2024

#India vs Pakistan #T20 World Cup 2024 #babar azam
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe