Pakistan Champions Cup 2024 Babar Azam Hundred Video: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को तब ट्रोल किया, जब डॉल्फिंस ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में मार्खोर्स का सामना किया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद शान मसूद और यासिर खान ने 13 ओवर में शुरुआती विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करके मंच तैयार किया। यहाँ बाबर आजम (Babar Azam) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और पारी की कमान संभाली। इस बीच सरफराज ने बाबर को ट्रोल करके विपक्ष को परेशान करने की कोशिश की। विकेट के पीछे से, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने साथियों को प्रोत्साहित करते हुए मुखरता दिखाई। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ, लेकिन बाबर ने भी उनका जबरदस्त जवाब दिया।
Pakistan Champions Cup 2024 Babar Azam Hundred Video
आपको बताते चलें कि मैच में सरफराज को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया, "जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है। बस इन लोगों को बोलो बाबर बाबर करते रहो। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे।" इस बीच बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की। अब्बास अफरीदी की गेंद पर उन्होंने शानदार शॉट लगाया और 90 रन पूरे किए। 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर ने अपना शतक पूरा किया। जिसका वीडियो आप देख सकते हैं:-
गौरतलब है कि मीर हमजा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस फेंकी और बाबर आजम (Babar Azam) ने पॉइंट क्षेत्र में इस गेंद को चौका लगाकर चौका लगाया और नॉन-स्ट्राइकर हारिस राउफ के साथ अपनी उपलब्धि का जश्न मनाया। बाबर ने 100 गेंदों पर 07 चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत स्टैलियंस ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। मसूद और यासिर के आउट होने के बाद बाबर ने ज़्यादातर रन बनाए और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। बाबर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने तीन पारियों में 112.50 की औसत से 225 रन बनाए हैं।
READ MORE HERE :
R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो
IND vs BAN 1st Test LIVE: भारत की पहली पारी लड़खड़ाई, सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली!