Pakistan ने किया कमाल, क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं बना सका

Pakistan Created a New Record vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक वनडे सीरीज का आयोजन हुआ। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Pakistan Created a New Record vs Australia first time in history no Australian player score 50 in a odi series

Pakistan Created a New Record vs Australia first time in history no Australian player score 50 in a odi series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pakistan Created a New Record vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक वनडे सीरीज का आयोजन हुआ। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की मेजबानी की, हालांकि इसके बावजूद भी तीन मैचों की ऑडीआई सीरीज ऑस्ट्रेलिया की टीम हार भी गई है। वहीं इस दौरान एक सबसे रोचक घटना भी हुई, जिसे जानकर सभी क्रिकेट फैंस निश्चित रूप से हैरान होंगे। इस आर्टिकल में हम उसी घटना के बारे में आपको जानकारी देंगें।

Pakistan Created a New Record vs Australia

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बन सका। जी हां, क्रिकेट के 300 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिफ्टी बनाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए और असफल भी हुए। यहां पाकिस्तान के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ करनी होगी।

दरअसल पहले वनडे मैच की बात करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज जोश इंग्लिश में 42 गेंद में 49 रन जरूर बनाए थे, लेकिन वह तब शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में अर्धशतक के करीब भी नहीं पहुंच सका। फिफ्टी के लिए तरसते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे लाचार दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला तो जीता, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में टीम को शर्मनाक ढंग से पराजय का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने मैच को एक तरफा बनाकर पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। इसके बाद तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके प्रतिकार में पाकिस्तान की टीम को जीत दर्ज करने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 1st T20 Match: टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दिखाया जादू, पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दर्ज की 61 रनों से जीत

'टीम को खुद से आगे रखना...' अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच अवाॉर्ड जीतने के बाद Sanju Samson ने दिया बड़ा बयान

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

IND vs SA 1st T20 Match: Varun Chakravarthy ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में किया शानदार प्रदर्शन

Latest Stories