Saim Ayub Centuries: एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों का जिक्र हो रहा हो तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों का नाम दिमाग में आता है। पिछले एक दशक में विराट कोहली (Virat Kohli) ने खासतौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक महान बल्लेबाज का दर्जा हासिल किया है। वनडे और टी20 फॉर्मेट में विराट अब तक कुल 18,000 से अधिक रन बना चुके हैं।

मगर अब पाकिस्तान को एक चमकता हुआ सितारा मिल गया है, जो शतक पे शतक जड़े जा रहा है। इस बल्लेबाज का नाम सैम अय्यूब है, जिन्होंने पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीतने में मदद की है। इस सीरीज के दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी लगाईं।

पाकिस्तान को मिला विराट कोहली का तोड़

सैम अय्यूब 22 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने करीब एक महीना पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया है। अभी उन्होंने कुल 10 वनडे मैच भी नहीं खेले हैं, लेकिन अय्यूब के आंकड़े बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ने की ओर अग्रसर होते प्रतीत हो रहे हैं। अय्यूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 101 रन की पारी खेली और यह पिछली पांच पारियों में उनका तीसरा शतक है।

अय्यूब ने अब तक वनडे करियर में 9 मैच खेले हैं, जिनमें 3 शतक और एक फिफ्टी समेत 515 रन बना लिए हैं। उनका वनडे औसत 64.38 का है और 105 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक अर्धशतक लगा पाए थे, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे से लेकर अब तक 6 पारियों में उन्होंने 78 के अविश्वसनीय औसत से 390 रन बना लिए हैं।

बताते चलें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सैम अय्यूब के हमवतन खिलाड़ी फखर जमान के नाम है, जिन्होंने 18 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा छू लिया था। अय्यूब के पास मौका है कि वो जमान के रिकॉर्ड को तोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज करवाएं।

टी20 में भी चमके सैम अय्यूब

सैम अय्यूब ने मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था। जून 2024 में खेली गई आयरलैंड के खिलाफ सीरीज तक अय्यूब के टी20 आंकड़े कुछ खास नहीं रहे। मगर जिम्बाब्वे दौरे के बाद ऐसा लगता है जैसे उनपर ताबड़तोड़ बैटिंग का भूत सवार हो गया है।

जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते देखा गया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने महज 15 गेंद में 31 रन की पारी खेल बहुत बढ़िया फॉर्म में होने के संकेत दिए थे। ये संकेत, सच्चाई में उस समय तब्दील हो गए जब अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 57 गेंद में नाबाद 98 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर सैम अय्यूब व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाक टीम के लिए किसी तुरुप के इक्के की तरह बनते जा रहे हैं।

Read More Here:

भारत एक नहीं 2 बार जीता है Champions Trophy का खिताब, 22 साल पहले टीम इंडिया ने रचा था इतिहास

SA vs PAK: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में घुसकर रौंदा, सीरीज में क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास

INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज की 211 रनों की जीत

Harmanpreet Kaur ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली बनी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी, देखे रिकॉर्ड!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।