Pakistani cricketers fielding practice video: आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपनी खराब फील्डिंग के लिए हमेशा ट्रोल होते रहते हैं, साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से काफी लचर फील्डिंग देखने को मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग में सुधार करने के लिए मेहनत शुरू कर दी है। लेकिन वह एक ऐसे जुगाड़ का इस्तेमाल कर कर रहे हैं जिसके चलते पाकिस्तानी टीम अब फिर से सुर्खियों में आ गई है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नया जुगाड़ हो गया वायरल
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फील्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, साथ ही इस वीडियो में वह आगामी सीरीज के लिए फील्डिंग में काफी पसीना बहा रहे हैं। लेकिन वह फील्डिंग की प्रैक्टिस के लिए जिस जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी मुलायम गद्दों पर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए देखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैंस ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैंस अब इस वीडियो को शेयर करके अपनी टीम के खिलाड़ियों का मजाक बना रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बेड के गद्दे पर फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। "क्या भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टॉप टीमें भी इसी तरह ट्रेनिंग करती हैं? " यही वजह है कि हम इतने पीछे हैं. इससे दुख होता है।
Imam-ul-Haq and others having special fielding drills with coach @Masroor173 in Pre Season Fitness Camp in Karachi pic.twitter.com/zL9qrwGVba
— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) July 2, 2024
पाकिस्तान की आर्मी के साथ भी की थी ट्रेनिंग
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की आर्मी के साथ फिटनेस ट्रेनिंग की थी।
तब भी सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खूब मजाक बना था।
READ MORE :
'हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना
हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav
Champions Trophy 2025 के ग्रुप्स हुए निर्धारित, यहाँ देखें रिपोर्ट
कल सुबह 11 बजे PM Modi से मिलेंगे विश्व विजेता टीम के चैंपियंस