पाकिस्तान को मिली दूसरी हार 2-1 से सीरीज में आगे न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चौथे मैच में चार रन से हराया हो सकता है पाकिस्तान के हाथ से निकल जाए यह सीरीज क्या कर पाएगा आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान वापसी

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
t
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथा मैच खेला गया था लाहौर के स्टेडियम में जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चार रन से हरा दिया है और इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था अब अगर पाकिस्तान को वापसी करनी है तो इस सीरीज का आखिरी मुकाबले उन्हें जितना ही होगा फिर भी वह यह सीरीज बस बराबर कर सकते हैं जीत नहीं पाएंगे वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतना चाहेगी और पाकिस्तान को 3-1 से उन्हीं के घर पर हराना चाहेगी 

बात करें चौथे मैच की तो चौथे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जवाब में न्यूजीलैंड ने 178/7 रन बना दिए न्यूज़ीलैंड की तरफ से टीम रॉबिंसन ने 36 बॉल्स पर 51 रन बनाए वही न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लुंडेल ने मात्र 15 बोलो पर 28 रन बनाए फॉक्स क्राफ्ट ने भी 34 रन का योगदान दिया और इन सब की मदद से न्यूज़ीलैंड 178 तक पहुंच गया पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने अपने तीन ओवर में तीन विकेट लिए वही इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट लिया ओसामा मीर ने भी एक विकेट लिया जमान खान को भी एक विकेट मिला और मोहम्मद आमिर भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे इमाद वसीम को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला

पाकिस्तान के लिए यह टारगेट बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होना चाहिए था जवाब में पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने आए सैम अयूब और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जो कि बहुत जल्दी अपना विकेट देकर चले गए बाबर आजम ने इस मैच में चार बोलो पर पांच रन बनाए और आउट हो गए वहीं अयूब भी सिर्फ 20 रन का योगदान दे पाए पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने सर्वाधिक रन बनाए और 61 रन की पारी खेली लेकिन  फखर ज़मान पाकिस्तान को मैच जीतने में नाकामयाब रहे इमाद वसीम ने भी अच्छी बैटिंग की और 11 बोलो पर 22 रन बनाए लेकिन यह रन जीत के लिए काफी नहीं थे न्यूज़ीलैंड की तरफ से विलियम ओरोरके ने तीन विकेट लिए बेन सियर्स ने इस मैच में दो विकेट लिए और वही ब्रेसवेल और जमे नीशम ने भी एक-एक विकेट लिया।

 

READ MORE HERE: 

IPL POINTS TABLE: DC की जीत, CSK का फायदा! बदला पॉइंट्स टेबल का हाल

ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।

SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!

T20 WORLD CUP हारेगा इंडिया ! जानिए 5 कारण

Latest Stories